Home महाराष्ट्र Nagpur:नागपुर में दोस्ती हुई दुश्मनी में तब्दील — मोबाइल छुपाने पर दोस्त ने डंडे से पीट-पीटकर ले ली जान!
महाराष्ट्र

Nagpur:नागपुर में दोस्ती हुई दुश्मनी में तब्दील — मोबाइल छुपाने पर दोस्त ने डंडे से पीट-पीटकर ले ली जान!

मोबाइल की मामूली तकरार ने ली जान, भरोसे की दोस्ती बनी जानलेवा दुश्मनी!
मोबाइल की मामूली तकरार ने ली जान, भरोसे की दोस्ती बनी जानलेवा दुश्मनी!

नागपुर: मोबाइल फोन छिपाने को लेकर चल रही नोकझोंक विवाद में बदल गई। एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के सिर पर डंडे से वार करने के बाद उसकी मौत हो गई। यह सनसनीखेज वारदात सोमवार शाम करीब 6.45 बजे पारडी थाना अंतर्गत घटी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक का नाम जीतेन्द्र उर्फ जीतू राजू जयदेव (40, भीम चौक, हिवरी नगर, नंदनवन) है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी इतवारीदास शिवदास मानिकपुरी (35, नवीनगर, पारडी) को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, जीतू और इतवारीदास पुराने दोस्त हैं और मजदूरी करते हैं। जीतू के अन्य दोस्त भी नवीन नगर इलाके में रहते हैं। वह सोमवार शाम को दोस्तों से मिलने गया था। शाम करीब साढ़े छह बजे सभी लोग एनआईटी गार्डन के पास बैठकर बातें कर रहे थे। इस बीच दोस्तों ने मजाक में जीतू का मोबाइल फोन छिपा दिया। जब इतवारीदास ने अपना मोबाइल फोन ढूंढा तो वह वहां नहीं था। हर कोई एक दूसरे पर उंगली उठा रहा था। इससे इतवारीदास क्रोधित हो गया। उसने जीतू को धमकाया और अपना मोबाइल फोन वापस मांगा।

गाली गलौज से बढ़ा मामला

जीतू ने बताया कि उसके पास मोबाइल फोन नहीं है। इससे इतवारीदास और भी क्रोधित हो गया और उसने जीतू को गाली देना शुरू कर दिया। जीतू को गुस्सा आ गया और उसने उसके कान पर चपेट मारी। जीतू को सबके सामने कान पर मारा जाना अपमानजनक लगा। वह क्रोधित होकर वहां से चला गया। जीतू और उसके अन्य दोस्त वहीं बेंच पर बैठे मजाक कर रहे थे।

डंडे से वार कर किया जख्मी

इसी बीच इतवारीदास एक बड़ा सा डंडा लेकर वहां आ पहुंच गया। वह पीछे से आया और जीतू के सिर पर जोरदार वार किया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, उसने उस पर ताबड़तोड़ दो-तीन बार डंडे से वार कर दिया। किसी तरह उसके दोस्तों ने उसे रोका। जीतू को तुरंत इलाज के लिए मेयो अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Recent Posts

Related Articles

Share to...