नालासोपारा, 2 जुलाई 2025: बिल्डर जयप्रकाश चौहान की आत्महत्या के मामले में बड़ा खुलासा सामने आया है। बीते 1 जुलाई को दोपहर 12:00 से 12:15 बजे के बीच उन्होंने नालासोपारा पूर्व के गाला नगर स्थित अपनी बेटी के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इस मामले में मृतक की बेटी गौरी चौहान ने मीरा-भाईंदर वसई-विरार आयुक्तालय के अंतर्गत कार्यरत दो पुलिसकर्मियों – शाम शिंदे और महाजन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, धमकी देने और खंडणी मांगने का आरोप लगाया है।
एफआईआर के मुताबिक, चौहान का ओम श्रीजी हाउसिंग सोसायटी में निर्माणाधीन प्रोजेक्ट था, जिसमें उन्होंने 2025 की शुरुआत में शाम शिंदे और महाजन से करीब ₹33 लाख की आर्थिक सहायता और निर्माण सामग्री ली थी। कुछ समय बाद इन लोगों ने उन्हें इमारत खाली करने की धमकी दी और प्रोजेक्ट अपने कब्जे में लेने की कोशिश की।
शाम शिंदे द्वारा कथित तौर पर दी गई धमकी:
“अगर तू इमारत नहीं छोड़ेगा, तो तेरे ऊपर इतने सेक्शन लगाऊंगा कि तू जिंदगीभर सड़ेगा।”
इतना ही नहीं, पहले से तय 2 रूम के बदले अब 4 रूम मांगे जा रहे थे, जिससे चौहान को कोई लाभ नहीं मिल रहा था। तनाव के चलते वह कुछ दिन चंद्रेश हिल्स इमारत में छुपकर रहे और अंततः आत्महत्या कर ली।
यह मामला आचोले पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है और पुलिस ने BNS की धाराएं 108, 351(2), 352 और 3(5) के तहत केस दर्ज किया है।
मीरारोड में फर्जी सिमकार्ड रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने आरोपी को रंगेहाथ पकड़ा