Nalasopara News: नालासोपारा के निळेगाव में पेड़ गिरने से घर और रिक्शा को नुकसान हुआ। एक साल पहले मनपा को छंटाई के लिए पत्र दिया गया था, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अब नागरिकों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
नालासोपारा,8 जुलाई: नालासोपारा पश्चिम के निळेगाव, डुबल वाडा क्षेत्र में मंगलवार को एक बड़ा पेड़ अचानक एक रिक्शा और घर पर गिर गया। यह हादसा पुराने राजीव गांधी स्कूल के सामने घटित हुआ, जिससे स्थानीय नागरिकों में डर और गुस्से का माहौल है।
स्थानीय निवासी काफी समय से इस पेड़ को काटने या उसकी छंटाई कराने की मांग कर रहे थे। नागरिकों का आरोप है कि इस संदर्भ में ‘एक साल पहले’ भी नगरपालिका को पत्र लिखा गया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
ग्रामीणों ने बताया कि यह पेड़ काफी पुराना और कमजोर हो चुका था। हवा तेज चलने पर इसके गिरने की आशंका लगातार बनी हुई थी। इसके बावजूद मनपा द्वारा अनदेखी की गई। अब जब यह पेड़ घर और रिक्शा पर गिरा, तो बड़ा हादसा होते-होते टला।
स्थानीय निवासी द्वारा दिए गए पत्र में लिखा गया था –
“मेरे घर के सामने का पेड़ जर्जर हालत में है, जिसकी छंटाई की मांग मैंने एक साल पहले की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज वही पेड़ घर और रिक्शा पर गिर गया। अगर जान-माल का नुकसान होता, तो जिम्मेदारी मनपा की होती। अब तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।”
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अब नागरिकों ने पालिका प्रशासन से मांग की है कि तुरंत पेड़ की छंटाई की जाए और भविष्य में ऐसी लापरवाही से बचा जाए। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि अब भी ध्यान नहीं दिया गया, तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करेंगे।