क्राइमठाणेदेशपालघरमुंबईवसई-विरार

Nalasopara Loot uncovered : 72 घंटे में 8 डकैत गिरफ्तार, वसई में की थी 29 लाख की लूट

नालासोपारा (Nalasopara Loot uncovered ) : बीते 3 जुलाई को रात करीब 2:00 बजे नालासोपारा पूर्व के रिचर्ड कंपाउंड, मानीचा पाड़ा में डकैती (Nalasopara Loot) की वारदात को अंजाम देते हुए एक कंपनी से 29 लाख की लूट कर, लुटेरे भागने में कामयाब रहे।

इस मामले में पुलिस ने 72 घंटे के अंदर ही 8 डकैतों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट का पूरा माल बरामद कर लिया है और साथ ही वारदात में उपयोग में लाए गए सामनों के साथ तीन गाड़ियाँ भी जब्त की हैं। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत 60 लाख 9 हजार रुपए है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 3 जुलाई को वसई, नालासोपारा पूर्व के मानीचा पाड़ा की एक कम्पनी में रात लगभग 2 बजे अचानक साथ से आठ लुटेरे घुस गए और वहां मौजूद गार्ड और कर्मचारी को बंधक बनाकर वहां से कॉपर कॉयल के कई बंडल चुरा लिए। चुराए गए बंडलों में कुछ तैयार तो कुछ अर्धनिर्मित कॉइल के बंडल थे।

मामले की जानकारी मिलने पर नालासोपारा पूर्व के पेल्हार पुलिस स्टेशन में घटना की प्राथमिकी दर्ज की गई और मीरा भयंदर वसई विरार आयुक्तालय की पुलिस टीमें घटना के खुलासा करने में जुट गई। इस मामले में पुलिस स्टेशन सहित क्राइम ब्रांच की टीमें जांच में लगी थीं।

मीरा भयंदर वसई विरार आयुक्तालय ले क्राइम ब्रांच संख्या तीन की टीम ने इन डकैतों को 48 घंटे के अंदर ही पकड़ने में सफलता हासिल करते हुए उनके पास से लूटा गया पूरा माल सहित तीन गाड़ियां भी बरामद कर ली हैं। जिनमें 28 लाख कीमत का कॉपर कॉइल, 25 लाख का टेंपो , 5 लाख की कार, 50 हजार की बाइक सहित 1 लाख 59 हजार रुपए कीमत का मोबाइल फोन जब्त किया है।जब्त किए गए माल की कुल कीमत 60 लाख 9 हज़ार रुपए आंकी गई है।

पकड़े गए बदमाश काफी शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके ऊपर महाराष्ट्र के अलग –अलग पुलिस स्टेशनों में कई तरह के अपराध दर्ज हैं। पकड़े गए लुटेरों में रियाजुल रहमान शेख उम्र 37 वर्ष, ईशान अब्दुल रहमान शेख उम्र 41 वर्ष, सलीम फत्ते मोहम्मद अंसारी उम्र 40 वर्ष, राजू रामखिलावन विश्वकर्मा, उम्र 36 वर्ष, विजय किसान वाख उम्र 39 वर्ष, कुणाल उर्फ शिवराम सोमा खड़के उम्र 34 वर्ष सहित सद्दाम रहीस मनिहार उम्र 30 वर्ष (भंगार वाला) तथा कुणाल सुनील जाधव उम्र 30 वर्ष (भंगार वाला) के नाम शामिल हैं।

इन बदमाशों में इन बदमाशों में सलीम फतेह मोहम्मद अंसारी उर्फ हकला के खिलाफ थाने शहर के नारपोली पुलिस स्टेशन में दो, कलवा पुलिस स्टेशन, एमआईडीसी पुलिस स्टेशन इत्यादि में लूट सहित अन्य कई धाराओं में 4 आपराधिक मामले दर्ज है।

पकड़े गए बदमाश ईशान अब्दुल रहमान शेख के खिलाफ थाने शहर के नारपोली पुलिस स्टेशन में लूट सहित आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है।आरोपी राजू प्रसाद रामखेलावन विश्वकर्मा के खिलाफ भिवंडी तालुका पुलिस थाने में लूट का मामला दर्ज है.

इस घटना (Nalasopara Loot) में शामिल आरोपी विजयकिशन बाख के खिलाफ थाने ग्रामीण के गणेशपुरी पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज है।इनके अलावा कुणाल उर्फ शिवराम सोमां खड़के के खिलाफ कसारा पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज है।

यह पूरी कार्रवाई पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे, अपर पुलिस आयुक्त श्रीकांत पाठक के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (अपराध) अविनाश अंबुरे, सहायक पुलिस आयुक्त मदन बल्लाल के मार्गदर्शन में यूनिट तीन के पुलिस निरीक्षक प्रमोद बड़ाख, पूपनीरी उमेश भागवत, पुलिस कांस्टेबल अशोक के नेतृत्व में पाटिल, मनोज चव्हाण, सचिन घेरे, मुकेश तटकरे, सागर बरवाकर, अश्विन पाटिल, राकेश पवार, सुनील पाटिल, युवराज वाघमोडे, सुमित जाधव, मनोज तारडे, तुषार दलवी, आतिश पवार, मासूब प्रवीण वानखेड़े, गणेश यादव,साइबर के सागर सोनवणे और संतोष चव्हाण ने किया है.

Ulhas Nagar, Thane : जन्मदिन की पार्टी पर शराब हुई कम तो दोस्तों ने बर्थडे ब्वॉय को चौथी मंजिल से फेंका, मौत

 

Show More

Related Articles

Back to top button