Home मुख्य समाचार Nalasopara: भायंदर रेलवे स्टेशन के पिता-पुत्र आत्महत्या मामले में नया खुलासा
मुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

Nalasopara: भायंदर रेलवे स्टेशन के पिता-पुत्र आत्महत्या मामले में नया खुलासा

Nalasopara: नालासोपारा के लिंक रोड स्थित रश्मि दिव्य हाउस संकुल में रहने वाले पिता-पुत्र ने 7 जुलाई की सुबह भाईंदर रेलवे स्टेशन के पास चलती लोकल ट्रेन के आगे लेटकर खुदकुशी कर ली थी। इस मामले में नया खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक, बेटे की पहली पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर बाप-बेटे ने यह कदम उठाया था।

सूत्रों के अनुसार, हरीश मेहता (60) अपने बेटे जय (30) और बहू अंजली के साथ रहते थे। जय और अंजली का प्रेम विवाह 16 मई 2023 को हुआ था। अंजली से विवाह करने से पहले जय का एक युवती से 10 साल से प्रेम संबंध था। दोनों ने कानूनी तौर पर शादी भी की थी। लेकिन, जय को लगा कि समाज उसे स्वीकार नहीं करेगा, इसलिए उसने इस शादी को गुप्त रखा और बाद में चुपके से अंजली से प्रेम विवाह कर लिया। जब इसकी जानकारी पहली पत्नी को हुई, तो उसने जय पर दबाव बनाना शुरू कर दिया।

पहली पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर उठाया कदम

पहली पत्नी ने जय पर अंजली को छोड़ने का दबाव बनाना शुरू कर दिया, जिसके चलते घर में विवाद बढ़ने लगा। पिता और बेटे ने समाज में बदनामी के डर से आत्महत्या करने का फैसला किया। 7 जुलाई की सुबह दोनों भाईंदर रेलवे स्टेशन पर उतरे और वहां से पैदल खाड़ी की ओर गए। इसके बाद, दोनों चर्चगेट जाने वाली ट्रेन के आगे पटरी पर लेट गए, जिससे उनकी मौत हो गई। वसई रेलवे पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआई भगवान डांगे ने बताया कि जय के मरोल ऑफिस में दोनों पत्नियों के लिखे पत्र और कॉल डीटेल्स से यह खुलासा हुआ है।

Related Articles

कौशल विभाग में स्वदेशी कंपनियों की नियुक्ति
ताजा खबरेंदेशमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

कौशल विभाग में अब केवल स्वदेशी कंपनियों को मिलेगा अनुसंधान और परामर्श का अवसर

कौशल विभाग ने स्वदेशी कंसल्टेंसी कंपनियों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया।...

Share to...