Vasai-Virar News: नायगांव में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पहले हत्या समझा गया, लेकिन पोस्टमॉर्टम से खुलासा हुआ कि मौत सड़क हादसे में हुई थी। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।
नायगांव, 2 अगस्त: शनिवार सुबह नायगांव के म्हात्रेवाड़ी इलाके में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पहले यह हत्या का मामला समझा गया, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि युवक की मौत रोड एक्सीडेंट में हुई थी।
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक दीपक पुरी बोरीवली स्थित एक निजी संस्थान में कार्यरत था और रोज़ाना देर रात तक घर लौटने के कारण उसके देर से आने पर परिवार को कोई अनहोनी का अंदेशा नहीं हुआ।
🕵️ शव मिलने से मची अफ़वाह, पोस्टमॉर्टम ने खोला राज
शव की हालत देख लोगों ने हत्या की आशंका जताई, लेकिन जांच में स्पष्ट हुआ कि 35 वर्षीय दीपक पुरी की मौत किसी अज्ञात गाड़ी से कुचले जाने के कारण हुई। पुलिस ने शुरुआती जांच में हत्या की आशंका को खारिज कर दिया।
📹 CCTV से मिला सुराग, पर गाड़ी का पता नहीं
CCTV फुटेज में दीपक देर रात दो दोस्तों के साथ नशे की हालत में बार से बाहर निकलते देखा गया। आशंका जताई गयी है कि रात करीब 2:30 बजे वह सड़क पर पैदल जा रहा था, तभी उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी। हादसे वाली जगह पर CCTV न होने से वाहन का विवरण नहीं मिल पाया है।
👮 पुलिस जुटी है वाहन की तलाश में
नायगांव पुलिस फिलहाल फरार वाहन और उसके चालक की तलाश कर रही है। मृतक बोरीवली में नौकरी करता था और रोज़ देर रात घर लौटता था। पुलिस दुर्घटनास्थल के आस-पास के CCTV खंगाल रही है।
Politics News: राहुल गांधी का आरोप: ‘चुनाव आयोग ने की गड़बड़ी, हमारे पास सबूत हैं’