Mumbai: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की मुंबई जोनल यूनिट ने एक बड़ी कार्रवाई के तहत 1835 किलोग्राम मेफेड्रोन (MD ड्रग) सहित कुल 341 किलोग्राम अन्य रासायनिक पदार्थों का नष्टिकरण किया है। यह ड्रग्स महाराष्ट्र और दिल्ली के विभिन्न स्थानों से जब्त किए गए थे। इस मामले में अब तक 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
NCB ने बताया कि इस विशाल ड्रग जब्ती मामले की विस्तृत जांच के दौरान देशभर के कई ठिकानों पर छापे मारकर संगठित और आपस में जुड़े ड्रग नेटवर्क का पर्दाफाश किया गया। यह नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन से जुड़ा हुआ था।
ड्रग्स के नष्टिकरण के लिए सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुसार एक हाई लेवल ड्रग डिस्पोज़ल कमेटी (HLDDC) गठित की गई थी, जिसमें NCB के डिप्टी डायरेक्टर जनरल (SWR), मुंबई जोनल यूनिट के एडिशनल डायरेक्टर और पुणे पुलिस के एडिशनल कमिश्नर शामिल थे।
सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद, 14 नवंबर 2025 को पुणे जिले के रांजणगांव स्थित MEPL इंसीनेरेशन प्लांट में HLDDC की मौजूदगी में इस ड्रग्स को इंसीनेरेशन (दहन प्रक्रिया) द्वारा नष्ट किया गया।
NCB ने कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्रवाई से देश में सक्रिय बड़े ड्रग सिंडिकेट्स को करारा झटका लगा है और यह “नशा मुक्त भारत 2047” के लक्ष्य की दिशा में एक निर्णायक कदम है। एजेंसी लगातार अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी पर नकेल कसने के लिए अभियान चला रही है।
NCB ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी ड्रग-संबंधित जानकारी को तुरंत MANAS – नेशनल नारकोटिक्स हेल्पलाइन (टोल फ्री 1933) पर साझा करें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
दिल्ली विस्फोट के बाद मुंबई में अलर्ट, गुंडावली मेट्रो स्टेशन पर संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप