Bomb Blast Threat: रविवार सुबह नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आवास को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप। तलाशी अभियान में कुछ नहीं मिला, जांच जारी।
नागपुर, 3 अगस्त: रविवार सुबह नागपुर में उस समय हड़कंप मच गया, जब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के वर्धा रोड स्थित एनरिको हाइट्स आवास को बम से उड़ाने की धमकी भरा कॉल पुलिस कंट्रोल रूम को मिला। यह कॉल सुबह 8:46 बजे आया, जिसमें एक अज्ञात कॉलर ने गडकरी के घर को बम से उड़ाने की बात कही।
🚨 तुरंत सक्रिय हुई पुलिस:
सूचना मिलते ही प्रतापनगर थाने की टीम और जोन-1 के डीसीपी ऋषिकेश रेड्डी मौके पर पहुंचे। पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु या बम नहीं मिला। हालांकि पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने इस खतरे को गंभीर मानते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
🕵️♂️ कॉलर की तलाश में पुलिस:
डीसीपी रेड्डी ने बताया कि अज्ञात कॉलर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस तकनीकी सहायता से कॉल की लोकेशन और स्रोत का पता लगाने में जुटी है।
🧍♂️ नितिन गडकरी नागपुर में मौजूद:
इस घटना के वक्त नितिन गडकरी खुद नागपुर में मौजूद थे, इसलिए उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बीते समय में चिराग पासवान और अयोध्या राम मंदिर को भी ऐसी धमकियाँ मिल चुकी हैं।
🌐 साइबर खतरे पर फोकस:
हाल ही में अयोध्या में राम मंदिर को उड़ाने की धमकी भी इंस्टाग्राम के माध्यम से दी गई थी, जिसमें एक आईडी ने खुद को कराची निवासी बताया और एक युवक को आतंकी साजिश में शामिल होने का ऑफर दिया। इससे संकेत मिलता है कि ये घटनाएं केवल शरारत नहीं, बल्कि साइबर आतंकवाद की ओर भी इशारा कर रही हैं।
Mumbai Local: विरार लोकल में महिला से छेड़छाड़, नशे में धुत पुलिस कांस्टेबल को यात्रियों ने पकड़ा