ठाणेदेशपालघरमुंबई

One More Blast in Dombivali : डोंबिवली में फिर ब्लास्ट, 9 घायल,2 की हालत गंभीर, इलाके में अफरा- तफ़री

मुंबई : मुंबई से सटे डोम्बिवली इलाके में बायलर ब्लास्ट का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि आज एक और खतरनाक ब्लास्ट हो गया, ये ब्लास्ट एक चायनीस की दुकान में हुआ है जिसमें 9 लोग घायल हो गए हैं जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

हाल ही में डोंबिवली एमआईडीसी में अमुदान नामक कंपनी में विस्फोट का मामला सामने आया था जिसमें 17  लोगों की मौत हुई थी, इसके बाद आज डोंबिवली में एक और विस्फोट हुआ।

जानकारी के अनुसार डोंबिवली के टंडन रोड पर एक चायनीस दुकान में सिलेंडर फट गया, फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि इस मामले में सबसे पहले दुकान में आग लगी जिसके बाद घरेलू उपयोग का सिलेंडर था जो फट गया।

फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि इस धमाके में 9 लोग घायल हुए हैं,इनमें से 2 की हालत बेहद गंभीर हैं।

Virar Dahanu local services Resumed : विरार दहानू लोकल सेवा फिर से शुरू

Show More

Related Articles

Back to top button