Home क्राइम Online Fraud : रिसोर्ट बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी, अब तक 2 दर्जनों को बनाया शिकार
क्राइममुंबई - Mumbai News

Online Fraud : रिसोर्ट बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी, अब तक 2 दर्जनों को बनाया शिकार

Online Fraud
  • डुप्लीकेट वेबसाइट बनाकर करते थे (Online Fraud) ठगी.

  • दो सगे भाइयों में एक गिरफ्तार 1 फरार.

मुंबई : दहिसर पुलिस की साइबर सेल विभाग ने ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो हाई प्रोफाइल रिसोर्ट के नाम पर डुप्लीकेट वेबसाइट बनाकर लोगों को लाखों का चूना लगाने का काम करते थे.यह दोनो भाई हाई प्रोफाइल रिसोर्ट के नाम से उससे मिलता जुलता दूसरा डुप्लीकेट वेबसाइट बनाकर लोगो रिसोर्ट बुकिंग के नाम पर लाखों रुपये लेकर धोखाधड़ी करते थे. इन दोनों भाइयों ने महाराष्ट्र और गुजरात के दर्जनों लोगों को लाखों का चूना (Online Fraud) लगा चुके है. दहिसर साइबर पुलिस ने उनको घाटकोपर पूर्व से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के नाम आकाश रूपकुमार जाधव (23) और अविनाश जाधव (21) जो फरार है. पुलिस ने इसके पास से मोबाइल्स फ़ोन्स और अन्य दस्तावेज़ जब्त किया है.

दरअसल दहिसर साइबर पुलिस को एक फैशन डिज़ाइनर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह 31st की पार्टी मनाने के लिए एक वेबसाइट के जरिये विस्तारा स्टे रिसोर्ट बुक किया था. वेब साइट पर नए साल पर आकर्षक ऑफर की लालच दी गई थी. जिसको देखकर डिज़ाइनर ने 3 दिन रिसोर्ट बुकिंग के लिए 1 लाख 20 हजार रुपये ऑनलाइन जमा किया था. 28 दिसंबर को जब शिकायतकर्ता ने रिसोर्ट के खाने के मीनू के बारे में पूछा तो आरोपी सागर जाधव ने बताया कि हमारे रिसोर्ट में एक बच्चे की मौत हो गई है.

बीएमसी ने रिसोर्ट बंद कर दिया है. इसलिए वह बुकिंग के पैसे वापस कर देगा लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी जब पैसे वापस नही मिले तो फैशन डिज़ाइनर की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया. तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी आकाश जाधव को घाटकोपर से गिरफ्तार किया गया. आरोपी का दूसरा सगा भाई अविनाश जाधव (21)भी इस मामले में शामिल है जिसके ऊपर 17 से ज्यादा चीटिंग के मामले दर्ज है.

साइबर अधिकारी अंकुश डांडगे ने बताया कि यह दोनो भाई एक हाई प्रोफाइल रिसोर्ट के नाम पर दूसरी डुप्लीकेट वेबसाइट बनाकर लोगो को रिसोर्ट बुकिंग के नाम पर लाखों रुपये लेकर लोगो को अलग अलग बहाने बताकर उन्हें पैसे नही लौटते थे. इन दोनों ने मिलकर 20 से ज्यादा लोगो के साथ ठगी की है.

आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उपायुक्त,स्मिता पाटिल जोन-12, सहायक पुलिस आयुक्त वसंत पिंगले, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रवीन पाटिल,पोनी क्राइम संजय बांगड़ के मार्गदर्शन में अपराध अन्वेषण दल के अधिकारी छह. पुलिस निरीक्षक रंजीत चव्हाण, मल्हार थोराट, साइबर अधिकारी छह. पुलिस निरीक्षक अंकुश डांडगे व पुलिस टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए काफी प्रयास किया है.

Naigaon Murder Case : पत्नी ने सुपारी देकर करवाई पति की हत्या, 2 गिफ्तार

Mumbai प्रवास पर पूर्व विधायक,गर्मजोशी से हुआ स्वागत

Recent Posts

Related Articles

Share to...