ऑरेंज सिटी अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का 12 मार्च को शुभारंभ
महोत्सव का उद्घाटन 12 मार्च को महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत करेंगे। नागपुर नगर निगम के आयुक्त राधाकृष्णन बी, कलेक्टर विमला आर मुख्य अतिथि होंगे।
नागपुर। ऑरेंज सिटी कल्चरल फाउंडेशन और नागपुर नगर निगम के सहयोग से छठवें ऑरेंज सिटी अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का 12 और 13 मार्च को वीआर सिनेपोलिस थिएटर, मेडिकल चौक, नागपुर में आयोजन होना है। सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक मराठी से लेकर देश-विदेश के फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। महोत्सव को विदर्भ साहित्य संघ, पुणे फिल्म फाउंडेशन और सप्तक का समर्थन मिला है।
महोत्सव का उद्घाटन 12 मार्च को महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत करेंगे। नागपुर नगर निगम के आयुक्त राधाकृष्णन बी, कलेक्टर विमला आर मुख्य अतिथि होंगे। प्रसिद्ध फिल्म निदेशक डॉ. जब्बार पटेल, अभिनेता और आलोचक समर नखाते, फिल्म कलरब्लाइंड के निदेशक धोंडीबा बालू करंडे भी उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर लोकप्रिय फिल्म ‘जयंती’ के निदेशक शैलेश नलावडे और फिल्म की टीम भी मौजूद रहेगी।
इस समारोह में स्व. लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित कि जाएगी तथा उनकी यादें ताजा की जाएगी। फिल्म और संगीत के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने वाले पंडित भीमसेन जोशी, लोकप्रिय गीतकार साहिर लुधियानवी और सिने निदेशक सत्यजीत रे को उनकी जन्म शताब्दी पर श्रद्धांजलि दी जाएगी। महोत्सव के दौरान कई मराठी, हिंदी और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा और नागपुरवासियों को उपस्थित कलाकारों, विशेषज्ञों और निर्देशकों के साथ बातचीत करने का अवसर मिलेगा।
फिल्म फेस्टिवल की विशेषताएं
इस साल के फिल्म समारोह का मुख्य आकर्षण यह है कि नागपुर में बनी ‘जयंती’ फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा जिसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय फिल्म निर्माण और कलाकारों को प्रोत्साहित करना है। इसके अलावा देश-विदेश की विभिन्न बेहतरीन फिल्मों को इस समारोह में प्रदर्शित किया जाएगा। तीन मराठी फिल्में जयंती, गोदावरी और कलरब्लाइंड के साथ सेमखोर, ऑस्कर नामांकित भारतीय फिल्में जय भीम, हर, सिर कलम करने वाली जिंदगी के अलावा वार्स, ए हीरो, पैरलल मदर्स, नितराम, सॉन्ग ऑफ द सोल, वेटलैंड, बर्ड एटलस, रेड रॉकेट और माइकसबेले जैसी कुल 16 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। अमेरिका, स्पेन, चेक रिपब्लिक, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, ईरान और कनाडा की फिल्में इस फेस्टिवल को सही मायने में ग्लोबल तथा इंटरनैशनल बनाती हैं।
पूरी क्षमता से खुले थिएटर
कोरोना महामारी के बाद पहली बार सिनेमाघर 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुले हैं और दर्शकों को बेहतरीन फिल्में देखने का मौका मिल रहा है चूंकि फिल्म अन-सेंसर है, इसलिए 18 साल और उससे अधिक उम्र के दर्शक ही फेस्टिवल की फिल्मों का आनंद ले पाएंगे। महोत्सव के दौरान कोविड से संबंधित सभी नियमों का पालन किया जाएगा और कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वालों को ही प्रवेश दिया जाएगा।
ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा
झांसी रानी चौक स्थित विदर्भ साहित्य संघ में फिल्मोत्सव के लिए पंजीकरण करने के लिए शाम चार बजे से सात बजे तक सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अधिक जानकारी के लिए 9404445363 इस नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScbJZB0hJsWCFeHUe2IU-p6Ua5gELcqTgyX0s0NqJ8QME4KBw/viewform?usp=sf_link यह पंजीकरण लिंक ऑरेंज सिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के फेसबुक पेज पर उपलब्ध कराया गया है। ऑरेंज सिटी कल्चरल फाउंडेशन के डॉ. चंद्रशेखर मेश्राम और श्री विलास मानेकर ने सिनेप्रेमियों से इस उत्सव का आनंद लेने की अपील की है।