Home ताजा खबरें पालघर पुलिस ने मनाया अंमली पदार्थ विरोधी दिन, रैली व जनजागृति कार्यक्रम आयोजित
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमहाराष्ट्र

पालघर पुलिस ने मनाया अंमली पदार्थ विरोधी दिन, रैली व जनजागृति कार्यक्रम आयोजित

पालघर पुलिस द्वारा अंमली पदार्थ विरोधी दिन 2025 पर निकाली गई जागरूकता रैली

जागतिक अंमली पदार्थ विरोधी दिन पर पालघर पुलिस का जनजागृति अभियान, पालघर में रैलियां, प्रतियोगिताएं और बैनर के जरिए किया गया नशामुक्ति का प्रचार

पालघर, 26 जून 2025 — हर वर्ष 26 जून को मनाया जाने वाला जागतिक अंमली पदार्थ विरोधी दिन इस वर्ष पालघर जिले में पुलिस विभाग द्वारा विशेष जनजागृति अभियानों के साथ मनाया गया। पुलिस अधीक्षक  यतिश देशमुख के मार्गदर्शन में जिले के सभी पुलिस थानों द्वारा अमली पदार्थों के दुष्परिणामों के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु शैक्षणिक संस्थानों, सार्वजनिक स्थानों व औद्योगिक क्षेत्रों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

पुलिस ने स्कूलों व कॉलेजों में निबंध व चित्रकला स्पर्धाएं, नशामुक्ति केंद्रों में संवाद सत्र, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मोहल्ला व झोपड़पट्टियों में होर्डिंग्स व बैनर लगाकर नशे के दुष्परिणामों को उजागर किया। इसके साथ ही सामाजिक संस्थाओं और सहकारी संस्थानों के सहयोग से रैलियां निकाली गईं और जनसामान्य को ‘नशा छोड़ो, जीवन संवारो’ का संदेश दिया गया।

पालघर पुलिस द्वारा अंमली पदार्थ विरोधी दिन 2025 पर निकाली गई जागरूकता रैली

इस जनजागृति अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक विनायक नरळे, सभी उपविभागीय पुलिस अधिकारी, स्थानीय गुन्हे शाखा पालघर, तथा सभी पुलिस थाने प्रभारी अधिकारी सक्रिय रूप से शामिल रहे।

Maharashtra Free Electricity Scheme: मुफ्त बिजली योजना: किसानों के लिए राहत, विद्युत कंपनियों को ₹6,000 करोड़ का वितरण

Recent Posts

Related Articles

Share to...