पालघर में धरती आबा योजना के तहत आदिवासी समाज की शिक्षा, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मंत्री अशोक उईके ने संवाद किया और योजनाओं की समीक्षा की।
पालघर,7 अगस्त: महाराष्ट्र के आदिवासी विकास मंत्री प्रा. डॉ. अशोक उईके ने आज पालघर जिले में आयोजित विशेष कार्यक्रम में ‘धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान’ और ‘प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय महाअभियान’ की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने आदिवासी समाज के विद्यार्थियों और लाभार्थियों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं और अनुभवों को समझा।
🌱 शिक्षा और छात्रवृत्ति पर विशेष जोर
मंत्री उईके ने बताया कि आश्रमशालाओं की गुणवत्ता सुधारना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने छात्रों के व्यक्तित्व विकास, गुणवत्तापूर्ण भोजन, और उचित आवास की जांच की।
इस अवसर पर उन्होंने ‘क्रांतिवीर राघोजी भांगरे शिष्यवृत्ति योजना’ की जानकारी दी और कहा कि आदिवासी छात्रों को घर जाकर सम्मानित किया जाएगा, जिससे उनमें आत्मविश्वास और प्रेरणा जगेगी।
विक्रोली में पान दुकानदार के पास से 92 ग्राम एमडी ड्रग बरामद, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
🚜 स्थानीय रोजगार और आधारभूत सुविधाएं
कार्यक्रम के दौरान 9 ऑटो-रिक्शा वितरित किए गए ताकि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ें। मंत्री ने बताया कि धरती आबा योजना के अंतर्गत कृषि, पानी, स्वास्थ्य, सड़क, और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं को अंतिम ग्राम तक पहुंचाना लक्ष्य है।
🏛️ प्रशासनिक सहयोग और सराहना
मंत्री ने जिल्हाधिकारी डॉ. इंदु राणी जाखड के काम की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में कोई भी आदिवासी परिवार योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा।
इस समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, और लाभार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सरकार का लक्ष्य जिले के 654 गांवों में 1.81 लाख आदिवासी परिवारों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।
गड़चिरोली के अर्मोरी-गड़चिरोली हाईवे पर भीषण हादसा: ट्रक की टक्कर से छह युवा घायल, चार की मौत