Palghar News: पालघर में जिला नियोजन समिति की बैठक में पालकमंत्री गणेश नाईक ने सभी क्षेत्रों में संतुलित विकास की बात कही। उन्होंने राष्ट्रीय महामार्ग से राडारोडा हटाने, हर तालुका में विकास कार्य और पर्यावरण सुधार हेतु वनविभाग को निर्देश दिए।
पालघर, 22 जुलाई:
पालघर जिले में आयोजित जिला नियोजन समिति की बैठक में पालकमंत्री गणेश नाईक ने जोर देकर कहा कि:
“पालघर के सभी क्षेत्रों का संतुलित विकास किया जाएगा और किसी भी विभाग को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।”
🔧 विकास कार्यों पर दिए गए निर्देश:
-
🎯 राष्ट्रीय महामार्ग से राडारोडा हटाने के निर्देश
-
🛣 मनोर-वाडा-भिवंडी मार्ग की मरम्मत के लिए विशेष निधि मंजूर
-
🧺 वारली हाट प्रकल्प के लिए 10 करोड़ रुपये अतिरिक्त स्वीकृत
🌿 पर्यावरण सुधार की दिशा में कदम:
-
🌱 1 करोड़ पौधों और 50 लाख बांस लगाने के लिए वनविभाग को निर्देश
-
🌼 टिशू कल्चर से सुंदर, सुगंधित पौधों का रोपण
-
🌍 सौंदर्यीकरण, अनधिकृत होर्डिंग्स पर नियंत्रण, और वाहतुकी सुधार की योजना
🚛 राडारोडा हटाने और निगरानी:
-
🏗 निर्माण कचरे के लिए सशुल्क विघटन केंद्र वसई-विरार और जिलाधिकारी की मदद से
-
📹 सीसीटीवी निगरानी और उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई
-
🛑 महामार्ग किनारे की अनधिकृत दुकानों और होटल्स पर सख्ती
🕵️♂️ भ्रष्टाचार की जांच:
-
🔍 एसआइटी जांच की मांग
-
पुराने ठेकेदारों व अधिकारियों द्वारा सड़क परियोजनाओं में कथित भ्रष्टाचार
-
👨⚖ पालकमंत्री का मुख्यमंत्री से प्रत्यक्ष अनुरोध करने का ऐलान
नाईक ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी लोकप्रतिनिधियों द्वारा सुझाए गए कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी और 2024 की आचार संहिता लागू होने से पहले प्रशासनिक मंजूरी दे दी जाएगी।