Palghar Loksabha Election 2024 : नालासोपारा में BVA की नुक्कड़ सभा
Palghar Loksabha Election 2024 : नालासोपारा के धानिवबाग में जनता की सुनीं समस्याएं, सुझाए उपाय ,बहुजन विकास आघाड़ी का तूफ़ानी प्रचार अभियान
लोकसभा चुनाव प्रचार २०२४ के लिए सभी दलों का प्रचार अभियान चरम पर है, ऐसे में हर पार्टी मतदाताओं तक पहुंचना चाहती है, ऐसे में बहुजन विकास आघाड़ी के नेता और कार्यकर्ता घर-घर जाकर वोटरों से उनकी समस्याएं सुन रहे हैं और यथाशीघ्र उसका समाधान करने का आश्वासन दे रहे हैं।
इसी क्रम में आज नालासोपारा पूर्व में लोकसभा उम्मीदवार राजेश पाटिल के प्रचार अभियान का नेतृत्व करते हुए अमित मिश्रा और उनकी टीम ने नालासोपारा पूर्व के धानिवबाग में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जिसमें बविआ के नालासोपारा विधायक क्षितिज ठाकुर, पूर्व नगरसेवक अब्दुल हक पटेल, समाजसेवक कैलाश मिश्रा सहित अन्य नेताओं ने नुक्कड़ सभा के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं।
इस मौके पर समाजसेवक कैलाश मिश्रा, अमित मिश्रा और उनकी टीम में शामिल अमित मिश्रा, मोहित मिश्र, महेंद्र दुबे, सूरज शर्मा, दीपक पाण्डेय , अफ़जल अंसारी, आवेश शैख , सुनील भोसले, प्रदीप विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
CM Yogi at Mumbai Nalasopara : मुंबई के नालासोपारा में दहाड़ेंगे योगी आदित्यनाथ