Palghar News: पालघर जिले में पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते बांधों में जलस्तर तेजी से बढ़ा है। इसके चलते सूर्या नदी में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
पालघर,6 जुलाई : पालघर जिले में लगातार बारिश जारी है और पिछले 24 घंटों में 254 मिमी बारिश दर्ज की गई है। सूर्या परियोजना के अंतर्गत आने वाले धामनी बांध में अब 82 प्रतिशत तक पानी भर चुका है। जलस्तर को संतुलित रखने के लिए शुक्रवार को बांध के तीन गेट खोले गए और सूर्या नदी में 14,337 क्यूसेक की रफ्तार से पानी छोड़ा गया। रविवार को सभी पांच गेट खोलकर फिर से 4061 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।
तेज बारिश के चलते कावड़ास बांध में भी पानी भर गया है और उसके स्पिलवे से लगभग 45,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिससे सूर्या नदी में बाढ़ आ गई है। वाघाडी, वेती, कासा, वरोती समेत कई गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। दहानू और पालघर के तटीय इलाकों को अलर्ट पर रखा गया है। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और आवश्यक स्थिति में ही घर से बाहर निकलने की अपील की है। सिंचाई विभाग ने कहा है कि बारिश के अनुसार डिस्चार्ज की मात्रा बढ़ाई या घटाई जा सकती है।