Home क्राइम पालघर: विरार पूर्व में युवक की चाकू से हत्या, आरोपी गिरफ्तार, इलाके में सनसनी
क्राइमताजा खबरेंनालासोपारा - Nalasopara Newsपालघर - Palghar Newsमहाराष्ट्रमुंबई - Mumbai Newsवसई-विरार - Vasai-Virar News

पालघर: विरार पूर्व में युवक की चाकू से हत्या, आरोपी गिरफ्तार, इलाके में सनसनी

पालघर विरार पूर्व में 27 वर्षीय युवक की चाकू से हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पालघर: विरार पूर्व के पूनम नगर चॉल इलाके में शनिवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब 27 वर्षीय मेहुल हरेश शाह की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी 27 वर्षीय अनिकेत गायकवाड़ को गिरफ्तार कर लिया है। घटना सुबह करीब 10:50 बजे मनवले पाड़ा की झाड़ियों और पेड़ों के पास हुई।

अधिकारियों के मुताबिक, दोनों युवक कथित रूप से नशे की हालत में थे और किसी बात को लेकर बहस के बाद हाथापाई शुरू हो गई। जब मेहुल शाह ने भागने की कोशिश की, तो आरोपी अनिकेत गायकवाड़ ने उसका पीछा किया और उस पर कई बार चाकू से वार कर दिया। शाह के पेट और हाथों पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय निवासियों ने तुरंत पुलिस को बुलाया। पुलिस उपायुक्त (डिवीजन-3) सुहास बावचे फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और उंगलियों के निशान सहित अहम सबूत इकट्ठा किए।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विवाद नशीली दवाओं के सेवन को लेकर हुआ था। इस वारदात ने आसपास के इलाके में सनसनी फैला दी है और स्थानीय लोगों में नशे के बढ़ते चलन और उससे जुड़े हिंसक अपराधों को लेकर गंभीर चिंता पैदा हो गई है।

नवी मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, घनसोली स्टेशन से 72 लाख की एमडी ड्रग्स बरामद, दो गिरफ्तार

Related Articles

Share to...