मुंबई

Mega Block : सेंट्रल रेलवे ने बताया, यहाँ 2 और 3 दिसंबर को रहेगा 2 घंटे का ब्लॉक

मुंबई और उप नगरीय  (suburban) इलाकों में रेलवे के ब्लॉक (Mega Block) के कारण यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस हफ्ते शनिवार और रविवार को भी मध्य रेलवे में यात्रियों को 2 घंटे के ब्लॉक का सामना करना पड़ेगा।

मध्य रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 2 और 3 दिसंबर की मध्यरात्रि 1.20 बजे से कल्याण-अंबरनाथ खंड पर अप और डाउन दक्षिण-पूर्व लाइनों पर दो घंटे का विशेष ब्लॉक संचालित किया जाएगा।
सेन्ट्रल रेलवे ने एक विज्ञप्ति में कहा, सीएसएमटी से कर्जत तक ब्लॉक से पहले आखिरी लोकल रात 11.30 बजे रवाना होगी और खोपोली से सीएसएमटी तक ब्लॉक से पहले आखिरी लोकल रात 11.15 बजे रवाना होगी। बता दें कि इस ब्लॉक के दौरान 3 एफओबी के गर्डर लॉन्च किए जाएंगे।देशभर में पटरियों के रखरखाव और रेलवे से जुड़े मरम्मत कार्यों के लिए हर खंड में ब्लॉक किया जाता है और इस दौरान यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
Show More

Related Articles

Back to top button