Devendra Fadnavis : फर्जी छापा, दोषी पुलिसकर्मी होगा निलंबित
मुंबई, महाराष्ट्र के गृहमंत्री Devendra Fadnavis ने बीड जिले में शराब बनाने की एक अवैध फैक्ट्री पर फर्जी छापा मारने के आरोप में वहां के एक पुलिस निरीक्षक को निलंबित करने की घोषणा की है यह घोषणा गुरुवार को गृहमंत्री Devendra Fadnavis ने विधान सभा में की
बीड से विधायक नमिता मूंदड़ा व अन्य विधायकों ने ध्यानाकर्षण सूचना के जरिए सदन में यह मुद्दा उठाया था। मूंदड़ा ने कहा कि मोरे ने आठ जुलाई, 2022 को अंबाजोगाई तहसील के वरपगांव में शराब बनाने की एक अवैध इकाई पर छापा मारा था। उन्होंने कहा कि राज्य के आबकारी विभाग ने भी अगले दिन उसी स्थान पर छापेमारी की थी और तीन लाख रुपए से अधिक की शराब और अन्य सामग्री जब्त की थी। इससे मोरे की कार्रवाई पर संदेह पैदा होता है।
पुलिस की छापेमारी के अगले दिन उसी जगह पर अवैध शराब कैसे मिली? इसके जवाब में फडणवीस ने कहा कि पुलिस निरीक्षक वासुदेव मोरे बीड जिले के अंबेजोगाई थाने में तैनात हैं। राज्य के गृह विभाग को मोरे के खिलाफ रिपोर्ट मिली है। उन्हें जल्द ही निलंबित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : UP: संतकबीरनगर में 12 साल की बच्ची से कई बार गैंगरेप, लोकलाज में परिजनों ने कराया गर्भपात
किडनी ट्रांसप्लांट की होगी जांच
एक दूसरे मसले पर जवाब में उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री Devendra Fadnavis ने कहा कि किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी में गड़बड़ी की गहन जांच की जाएगी और दोषी पाए गए डॉक्टरों और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी। वे पुणे में रूबी हॉल क्लिनिक में गुर्दा प्रत्यारोपण सर्जरी में कदाचार के बारे में उठाए गए सवाल का जवाब देते हुए बोल रहे थे।