Home क्राइम Porn Shoot Case : पकड़ी गई ऑडिशन के नाम पर अश्लील शूट करने वाली गैंग
क्राइममुंबई - Mumbai Newsवसई-विरार - Vasai-Virar News

Porn Shoot Case : पकड़ी गई ऑडिशन के नाम पर अश्लील शूट करने वाली गैंग

Porn Shoot

पालघर जिले के विरार इलाके में एक युवती की अश्लील वीडियो (Porn Shoot) बनाकर उसे पॉर्न (Porn) साइट पर डालने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मीरा भायंदर वसई विरार आयुक्तालय की क्राइम ब्रांच यूनिट 3 की टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी के अनुसार 1 नवंबर 2022 को शाम 4:00 से रात 11:00 बजे के बीच विरार के अरनाला में ‘जे के विला होटल मार्टिन इन’ नामक होटल में एक १८ वर्षीय युवती को बुलाया गया और वहां पर ऑडिशन देने के बहाने पीड़ित लड़की की अश्लील एवं आपत्तिजनक वीडियो शूट किया गया।

लड़की को इस (Porn Shoot) गैंग ने दिलासा दिया था कि यह अश्लील वीडियो (Porn Shoot) नहीं बल्कि सिर्फ ऑडिशन का हिस्सा है यह किसी भी साइट पर या कहीं भी किसी को शेयर नहीं की जाएगी।लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अश्लील वीडियो शूट करने वाली इस गैंग ने लड़की की निकाली गई अश्लील वीडियो तमाम पॉर्न साइट्स पर बेच दी और उसे अपलोड कर दिया उसके बदले उन्होंने मोटे पैसे भी कमाए।

इधर पीड़ित लड़की को अपनी किसी दोस्त से पता चला कि उसकी नग्न वीडियो पॉर्न साइट्स पर दिख रही है जिसके बाद युवती को गहरा आघात लगा। पॉर्न साइट्स पर वीडियो डालने की वजह से पीड़िता की भारी बदनामी हुई।जिससे आहत होकर युवती ने १२ दिसंबर २०२३ को विरार के अर्नाला सागरी पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज करवाया।

पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की।MBVV पुलिस आयुक्तालय की क्राइम ब्रांच जोन तीन की टीम ने मामले में जांच करते हुए अपराध में शामिल आरोपी अनुजकुमार जयप्रकाश जायसवाल, उम्र ३३ वर्ष को उसके घर विरार से गिरफ्तार किया साथ ही मामले में एक महिला आरोपी सहित तीसरे आरोपी सरजू कुमार रमाकांत विश्वकर्मा को बदलापुर पश्चिम, ठाणे उसके घर से गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपी सरजू कुमार विश्वकर्मा के पास से अपराध में प्रयुक्त समान जिसमें वीडियो शूटिंग के लिए उपयोग में लाए जाना वाला कैमरा, लैपटॉप, ट्राइपॉड, गिम्बल सहित मोबाइल फोन सहित लगभग २ लाख का समान जब्त किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने आगे की जांच के लिए तीनों आरोपियों को २७ दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में सौंप दिया है।

विदित हो कि पीड़िता 18 साल की लड़की है और एक्ट्रेस बनने के लिए मुंबई आई है,फिलहाल वह वसई में किराए के मकान में रहती हैं,वह हिंदी सिनेमा और बेवसीरीज में काम पाने के लिए कई प्रोडक्शन हाउस के चक्कर लगा रही थीं।इसी बीच महिला को प्रोडक्शन हाउस से फोन आया, एक्ट्रेस को बताया गया कि हम एक नई बेवसीरीज बना रहे हैं और आप को ऑडिशन के लिए आना है।महिला को विरार के अर्नाला बीच पर बुलाया गया।

वहां उनकी मुलाकात प्रोडक्शन कंपनी के 4 लोगों से हुई,इसमें एक निर्देशक,एक कैमरामैन,एक अभिनेता और एक महिला मेकअप आर्टिस्ट शामिल थे।महिला को एक लॉज पर लेकर गए। वहां उसे यह कहकर धोखे में रखा गया कि वह कुछ सीन फिल्माना चाहती है और वो अश्लील सीन है और ये दृश्य केवल ऑडिशन का हिस्सा रहेगा और कहीं भी उपयोग नहीं किया जायेगा। जिसके बाद कुछ आपत्तिजनक दृश्य फिल्माए गए। शूट खत्म हुआ तो मॉडल को बोला गया कि उन्हें फोन किया जाएगा। कई दिन बीत गए लेकिन प्रोडक्शन हाउस से महिला को कॉल नही आया,इस बीच उस महिला को अपने एक करीबी से पता चला कि एक वेबसाइट पर वो अश्लील वीडियो दिख रही है जो उसके साथ विरार में फिल्माया गया था।

जिसके तुरंत बाद महिला ने प्रोडक्शन हाउस से संबंधित लोगों को फोन किया लेकिन उनका नंबर बंद बता रहा था। तब उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। पीड़ित मॉडल नजदीकी अर्नाला पुलिस स्टेशन में पहुंची और शिकायत दर्ज कराई,महिला की शिकायत पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

Gutkha Seized : वसई में लाखों का गुटखा जब्त

Recent Posts

Related Articles

पनवेल SIB आवासीय क्वार्टर भूमि आवंटन
ताजा खबरेंमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

पनवेल में SIB आवासीय क्वार्टर निर्माण के लिए 4 हेक्टेयर भूमि का आवंटन

महाराष्ट्र सरकार ने पनवेल, रायगढ़ में 4 हेक्टेयर भूमि SIB के आवासीय...

Share to...