क्राइममहाराष्ट्रमुंबई

MD Drugs : रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही,218 करोड़ का MD ड्रग्स बरामद,

रायगढ़ पुलिस ने अब तक 325 करोड़ का ड्रग्स (MD Drugs) बरामद किया

रायगढ़ जिले के खोपोली में पुलिस ने दवा कंपनी ‘आंचल केमिकल‘ पर छापा मारकर 107 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग्स (MD Drugs) जब्त की और तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया. उनसे पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ और जगहों पर भी ड्रग्स (MD Drugs) छिपाया गया है. पुलिस ने उस गोदाम पर छापा मारकर 174 किलोग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की (MD Drugs) jजिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 218 करोड़ रुपये कीमत आंकी गयी है . दोनों कार्यवाही में पुलिस ने अभी तक 325 करोड़ रुपये की दवाएं जब्त की गई हैं.

कुछ दिनो पहले ही रायगढ़ जिले में स्थित खोपोली में आंचल केमिकल नामक दवा कंपनी में छापा मारकर पुलिस ने 107 करोड़ का MD ड्रग्स जब्त किया है,इस मामले में पुलिस ने तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है, खोपोली के ढेकू गांव में ‘इंडिया इलेक्ट्रिक पोल्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी’ के अंदर ‘आंचल केमिकल’ में एमडी ड्रग कंपनी चल रहा था,इसके अलावा पुलिस ने एमडी ड्रग पाउडर बनाने में इस्तेमाल होने वाले 15 लाख रुपये के कच्चे रसायन और 65 लाख रुपये की एमडी बनाने में इस्तेमाल होने वाली मशीनरी भी जब्त की थी

पुलिस ने बताया तीनो को कोर्ट में पेश किया जहाँ कोर्ट ने 14 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में भेजा,इनके पूछताछ में पुलिस को अन्य कुछ जगह ड्रग्स छिपा कर रखे हैं ऐसी जानकारी पुलिस को मिली,पुलिस ने उस गोदाम पर छापेमारी कर 174 किलो MD ड्रग्स बरामद किया,बरामद किए गए ड्रग्स की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 218 करोड़ रुपए है.

वहीँ पुलिस ने बताया कि दोनों  कार्रवाई में कुल 325 करोड़ का ड्रग्स अब तक जब्त किया गया है.

रायगढ़ पुलिस के अधिकारी ने बताया की उन्हे संदेह है कि इस गोडाउन में मिली ड्रग्स पिछले दो महीनों से वहां रखी गई थी, आरोपी फर्जी दस्तावेज तैयार कर JNPT से विभिन्न देशों में ड्रग्स को सप्लाई करते थे।पुलिस अब ये पता कर रही है की आरोपियों ने किन-किन देशों में कितनी खेप ड्रग्स सप्लाई की है और कितने जगह ड्रग्स छिपा कर रखा है।

Fake Kidnapping : बाप से पैसे निकालने के लिए बेटे ने रची खुद के अपहरण की साजिश, वसई का मामला

 

Show More

Related Articles

Back to top button