Mumbai Goregaon Accident News : गोरेगांव में सड़क हादसा, बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत
मुंबई के गोरेगांव ( Goregaon Accident) आरे इलाके में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर गोरेगांव की ओर जा रहे थे और उनकी बाइक एक खंभे से जा टकराई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान राधेश्याम दवंडे (34), विवेक राजभर (24), और रितेश साल्वे (27) के रूप में हुई है। ये तीनों गोरेगांव के आरे इलाके के निवासी थे। दुर्घटना शुक्रवार रात करीब 12 बजे दूसरे मुंडा चौक के पास एक मोड़ पर हुई, जब उनकी बाइक अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार एक व्यक्ति दूर जा गिरा, जबकि दो की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल तीसरे युवक को ट्रॉमा केयर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उसकी भी जान नहीं बचाई जा सकी।
आरे पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त तीनों ने हेलमेट नहीं पहना था, जो उनकी जान बचाने में मददगार साबित हो सकता था। इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और हेलमेट पहनने की अनिवार्यता की ओर ध्यान आकर्षित किया है।.
Mumbai Accident : सड़क हादसे में 3 की मौत, 3 घायल – RCF पुलिस थाना क्षेत्र की घटना