महाराष्ट्र
गढ़चिरौली में Roadways Bus पेड़ से टकराई, चालक समेत 25 घायल
मुंबई, गढ़चिरौली जिले के मुलचेरा तहसील के अहेरी इलाके में सोमवार सुबह roadways bus पेड़ से टकरा गई इस घटना में चालक सहित बस में सवार 23 छात्र घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज मुलचेरा ग्रामीण अस्पताल में हो रहा है।
यह भी पढ़ें : मध्य रेलवे की Local Train सेवा बाधित, यात्री परेशान
जानकारी के अनुसार गढ़चिरौली जिले में छात्रों की शिक्षा के लिए ‘मानव विकास मिशन’ के तहत रोडवेज की बसों का संचालन किया जाता है। मूलचेरा तहसील के छात्रों के लिए अहेरी bus डिपो से लगभग 5 बसें चलाई जाती हैं।
यह भी पढ़ें : वसई में IT के छात्र ने छत से कूद कर जान दिया
आज सुबह लगम क्षेत्र के शांतिग्राम, लगम, कोलपल्ली, कोठारी, मल्लेरा से छात्रों को लेकर अहेरी-लगम-मुलचेरा जा रही एसटी बस (संख्या एमएच-07 सी-9465) चाची नाला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मल्लेरा गांव पार करने के बाद एसटी bus सड़क किनारे चाची नाला के पास सीधे जंगल में चली गई और पेड़ से टकरा गई। घटना में बस चालक और कंडक्टर के साथ बस में सवार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।