Rojgar Mela 2023 : पालघर में आयोजित हो रहा है महारोजगार मेला
पालघर : कौशल, उद्यमिता, नवाचार विभाग, रोजगार, महाराष्ट्र व जिलाकौशल विकास के साथ रोजगार और उद्यमिता मार्गदर्शन क्रेंद्र पालघर द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय महारोजगार मेले (Rojgar Mela 2023) का भव्य आयोजन पालघर जिले के बोईसर में आयोजित किया जा रहा है।
इस रोजगार मेले (Rojgar Mela 2023) के आयोजन के माध्यम से युवाओं को त्वरित नौकरी पाने हेतु साक्षात्कार का भी योजन किया गया है। जहां युवाओं के लिए नौकरी के अवसर प्रदान करने हेतु नामचीन कंपनियों,उद्योगों, कौशल्य विकास के माध्यम से प्रशिक्षण देने, स्टार्टअप और उद्योग हेतु मार्गदर्शन, अप्रेंटिस रोजगार के लिए रजिस्ट्रेशन, बायोडाटा कैसे लिखें, इंटरव्यू में कैसे पेश आएं इत्यादि जैसे विषय पर मार्गदर्शन सहित स्वरोजगार मार्गदर्शन के अलावा रोजगार हेतु ऋण (PMEGP, CMEGP, मुद्रा लोन, Seed Money योजना) मिलने बाबत मार्गदर्शन किया जाएगा।
महारोजगार मेले का आयोजन पालघर जिले के बोईसर पश्चिम स्थित टीमा हॉल, पी 14, टाकी नाका, एमआईडीसी में आगामी 16 फरवरी 2023 को सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक समयकाल निश्चित किया गया है।
उक्त कार्यक्रम आयोजन का प्रस्ताव भारतीय जनता पार्टी के नेता संतोष जनाठे द्वारा कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा को अनुरोध पत्र द्वारा किया गया था।
Gandhi : भारतीय करेंसी से महात्मा गांधी की तस्वीर हटा देनी चाहिए: तुषार गांधी