Home महाराष्ट्र ठाणे - Thane News Sangli Accident : नहर में गिरी ऑल्टो कार, खत्म हो गया परिवार
ठाणे - Thane Newsदेशमनोरंजनमहाराष्ट्रमुंबई - Mumbai News

Sangli Accident : नहर में गिरी ऑल्टो कार, खत्म हो गया परिवार

Sangli Accident

सांगली। महाराष्ट्र के सांगली में मंगलवार की आधी रात एक भयावह हादसा (Sangli Accident) हुआ, एक परिवार अल्टो कार से यात्रा कर रहा था इस दौरान कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गयी जिससे कार में सवार छह लोगों की मौत हो गई।

Sangli Accident

यह भीषण हादसा सांगली के तासगांव- मनेराजुरी मार्ग पर चिंचणी गांव के पास आधी रात को हुआ।हादसे में एक परिवार के छह लोगों की मौत हो गई वहीं, कार में सवार परिवार की एक लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है।

गर्मी की वजह से सूखी थी नहर

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार-बुधवार की रात को तासगांव के पास एक नहर पर बनी सड़क पर परिवार यात्रा कर रहा था, इस दौरान किन्ही कारणवश कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी, नहर जिस पर वो यात्रा कर रहे थे वो सूखी थी, उसमें बिलकुल भी पानी नहीं था उसमें कार गिर जाने से एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

तासगांव पुलिस स्टेशन के ऑन-ड्यूटी अधिकारी शिवाजी मांडले के अनुसार यह दुर्घटना तासगांव-मनेराजुरी रोड पर देर रात करीब 1.30 बजे घटी जब तेज रफ्तार ऑल्टो कार अंधेरे में तसारी नहर में गिर गई। गर्मी का मौसम खत्म होने के कारण नहर सूखी थी, इसलिए कार बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

दुर्घटना में ख़त्म हो गया परिवार

दुर्घटना में मारे गए पीड़ितों की पहचान 60 वर्षीय राजेंद्र जे. पाटिल, उनकी 55 वर्षीय पत्नी सुजाता आर. पाटिल, उनकी बेटी प्रियंका ए. खराडे, 30, पोते ध्रुव (3), राजवी (2), राजवी (2) और 1 साल की कार्तिकी के रूप में हुई है। इस दुर्घटना में एकमात्र जीवित बची 30 वर्षीय स्वप्नाली वी. भोंसले को तासगांव के लाइफकेयर अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज जारी है.

Palghar Derailment Update : युद्ध स्तर पर कार्य, दहानू से विरार के बीच ट्रेनों का अस्थाई ठहराव

Related Articles

कौशल विभाग में स्वदेशी कंपनियों की नियुक्ति
ताजा खबरेंदेशमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

कौशल विभाग में अब केवल स्वदेशी कंपनियों को मिलेगा अनुसंधान और परामर्श का अवसर

कौशल विभाग ने स्वदेशी कंसल्टेंसी कंपनियों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया।...

Share to...