Home देश Saurashtra Express : सौराष्ट्र एक्सप्रेस के यात्री ध्यान दें, समय में संशोधन, टर्मिनल में बदलाव
देशमहाराष्ट्रमुंबई - Mumbai Newsवसई-विरार - Vasai-Virar News

Saurashtra Express : सौराष्ट्र एक्सप्रेस के यात्री ध्यान दें, समय में संशोधन, टर्मिनल में बदलाव

Saurashtra Express

मुंबई : पोरबंदर यार्ड में पिट लाइन ब्लॉक के पूरा होने के मद्देनजर ट्रेन संख्या 19015/16 सौराष्ट्र एक्सप्रेस (Saurashtra Express ) के ओरिजिनेटिंग/टर्मिनेटिंग स्टेशन को मुंबई सेन्ट्रल की बजाय दादर स्टेशन में बदला जा रहा है। आगामी सूचना तक टर्मिनल को अस्थायी तौर पर मुंबई सेंट्रल से दादर में परिवर्तित किया जा रहा है।

पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार टर्मिनल में परिवर्तन के कारण ट्रेन के समय में भी संशोधन किया गया है। ट्रेन संख्या 19015 दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस 09.30 बजे दादर से प्रस्थान करेगी। यह परिवर्तन 22 मई, 2024 से प्रभावी होगा। अन्य ठहराव के समय में कोई परिवर्तन नहीं होगा। इस तरह ट्रेन संख्या 19016 पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस 19.20 बजे दादर में टर्मिनेट होगी। यह परिवर्तन 20 मई, 2024 से प्रभावी होगा। अन्य ठहराव के समय में कोई परिवर्तन नहीं होगा। इन ट्रेनों के ठहराव के संबंध में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

BJP Says .. महायुतीचा विजय निश्चित झाल्याने आमदार हितेंद्र ठाकूर यांना वैफल्य आणि नैराश्य!

Recent Posts

Related Articles

Share to...