Home देश KP Chaudhary committed suicide : साऊथ के मशहूर निर्माता KP Chaudhary ने आज गोवा में कर ली आत्महत्या
देश

KP Chaudhary committed suicide : साऊथ के मशहूर निर्माता KP Chaudhary ने आज गोवा में कर ली आत्महत्या

South's famous producer KP Chaudhary committed suicide in Goa today

टॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्माता के.पी. चौधरी ने गोवा के सिओलेम गांव में अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या (KP Chaudhary committed suicide) कर ली है। 44 वर्षीय चौधरी का शव सोमवार को उनके कमरे में लटका हुआ पाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चौधरी आर्थिक तंगी और डिप्रेशन से जूझ रहे थे। 2023 में उन्हें ड्रग्स मामले में हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से उनके काम में कमी आई थी और वे मानसिक तनाव में थे।के.पी. चौधरी ने सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कबाली’ का निर्माण किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। उनकी असामयिक मृत्यु से फिल्म उद्योग में शोक की लहर है।

पुलिस आत्महत्या के कारणों की विस्तृत जांच कर रही है और उनके परिवार तथा दोस्तों से पूछताछ कर रही है। फिल्म इंडस्ट्री के कई सदस्यों ने चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

 

Recent Posts

Related Articles

Share to...