पालघरमहाराष्ट्र
Palghar : लापरवाही ने ले ली दो मजदूरों की जान, दो घायल
पालघर (Palghar) में एक निर्माणाधीन कारखाने में लोहे का एक ढांचा गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूर घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।मृतक मजदूरों का नाम रामदीन निषाद (41) और राहुल निषाद (29) है.
मिली जानकारी के मुताबिक पालघर (Palghar) औद्योगिक क्षेत्र में धातु का एक भारी ढांचा ”क्रेन” की मदद से लगाया जा रहा था, तभी वह मजदूरों पर गिर गया। हादसे में दोनो की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस दुर्घटनावश मौत का केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.
Gandhi : भारतीय करेंसी से महात्मा गांधी की तस्वीर हटा देनी चाहिए: तुषार गांधी