Home महाराष्ट्र पालघर - Palghar News Suicide : पालघर में बेटे की आत्महत्या के बाद मां ने भी दी जान
पालघर - Palghar News

Suicide : पालघर में बेटे की आत्महत्या के बाद मां ने भी दी जान

पालघर : केलवा थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के दो लोगों ने आत्महत्या (Suicide) कर ली। पुलिस एक अधिकारी ने बताया की इस घटना के बाद कल्पना के पति और परिवार ने इस बारे में पुलिस सूचित किये बिना ही दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया।

पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. पुलिस पता लगाएगी की इस बारे में सूचित क्यों नहीं किया, जानकारी जुटाने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी, मामले की जांच जारी है ।

मिली जानकारी के मुताबिक कांद्रे भूरे गांव में अपने बेटे के शव को देखकर कुछ देर बाद ही 40 वर्षीय महिला ने भी मौत (Suicide) को गले लगा लिया। यह घटना शुक्रवार दोपहर करीब को हुई ,शव के पास से कोई सुसाइड (Suicide) नोट बरामद नहीं हुआ है।मृतक की मां कल्पना बेटे को पड़ोस के एक खेत में मृत पड़ा हुआ पाया और इसके बाद उसने भी आत्महत्या कर ली।

Recent Posts

Related Articles

Share to...