बीते 13 जून 2025 को वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार क्राइम वॉच पेट्रोलिंग कर रही वसई यूनिट की टीम जब शिवभिमनगर, नाईकपाड़ा, वसई पूर्व में भगत शाला के पास मौजूद थी, इसी दौरान एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ा नज़र आया. पूछताछ करने युवक ने अपना नाम कल्पेश उर्फ कालिया किशन शिंदे (उम्र 24 वर्ष) के रूप में हुई। यह वही आरोपी था जिसे पुलिस उप आयुक्त सो. परिमंडल-2 वसई के तड़ीपार आदेश क्रमांक 02/977/2024, दिनांक 26 मार्च 2024 के तहत पालघर, ठाणे और मुंबई उपनगर क्षेत्र से दो वर्षों के लिए तड़ीपार किया गया था।
— MIRA BHAYANDAR VASAI VIRAR POLICE (@MBVVPOLICE) June 14, 2025
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने 30 नवंबर 2024 को सातीवली स्थित मस्जिद के पास एक पुरुष को चाकू की नोंक पर धमकाकर उसका मोबाइल लूटा और अपने अन्य साथियों के साथ फरार हो गया था। इस मामले में वालीव पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 309(6), 3(5) के तहत अपराध क्रमांक 651/2024 दर्ज है, जिसमें यह आरोपी फरार चल रहा था।
पुलिस ने जब उसका आपराधिक रेकॉर्ड खंगाला तो पता चला कि वह एक शातिर अपराधी है और उस पर पहले से ही वालीव पुलिस स्टेशन में 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन मामलों में मारपीट, जबरन चोरी, घरफोड़, चोरी का प्रयास, गंभीर हमले और अन्य गंभीर धाराएं शामिल हैं। साथ ही आरोपी के खिलाफ तड़ीपार आदेश का उल्लंघन करने को लेकर भी अब वालीव पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 426/2025 के तहत महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम 1951 की धारा 142 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
यह पूरी कार्रवाई पुलिस आयुक्त मा. मधुकर पांडे, अपर पुलिस आयुक्त दत्तात्रय शिंदे, डीसीपी (गुन्हे) अविनाश अंबुरे और सहायक पुलिस आयुक्त (गुन्हे) मदन बल्लाळ के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम देने में वसई यूनिट क्राइम ब्रांच के PI समीर अहिरराव, स.पो.नि. सोपान पाटील, सागर शिंदे, पो.उ.नि. अजित गीते, पुलिस स्टाफ रमेश भोसले, मुकेश पवार, रविंद्र पवार, प्रफुल्ल पाटील, सचिन पाटील, जगदीश गोवारी, दादा आडके, सुधीर नरळे, राहुल कर्पे, प्रशांत ठाकुर, अनिल साबळे, प्रतीक गोडगे, राजकुमार गायकवाड, अविनाश चौधरी व अन्य अधिकारियों की विशेष भूमिका रही।
वसई क्राइम ब्रांच की इस सतर्कता और कार्रवाई से क्षेत्र में एक बार फिर अपराधियों में पुलिस का खौफ दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें: Mumbai Local News: अब लगेज कोच की जगह वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा डेडिकेटेड डिब्बा, सीटें दोगुनी होंगी
मीरा-भायंदर में गणेशोत्सव के दौरान नशा, साइबर और महिलाओं की सुरक्षा पर...
ByMCS Digital TeamSeptember 9, 2025महाराष्ट्र सरकार ने पनवेल, रायगढ़ में 4 हेक्टेयर भूमि SIB के आवासीय...
ByMCS Digital TeamSeptember 9, 2025पार्कसाइट, वर्षा नगर में नीरज उपाध्याय के घर के बाहर आग लगाने...
ByMCS Digital TeamSeptember 9, 2025डिंडोशी में बीएमसी कर्मचारी की पत्नी ने प्रेमी के लिए घर से...
ByMCS Digital TeamSeptember 9, 2025