Home महाराष्ट्र पालघर - Palghar News वसई-विरार - Vasai-Virar News Vasai-Virar : ऑटो चालक की सतर्कता से किशोरी माता पिता से मिली
वसई-विरार - Vasai-Virar News

Vasai-Virar : ऑटो चालक की सतर्कता से किशोरी माता पिता से मिली

Vasai-Virar : माता-पिता द्वारा पढ़ाई को लेकर दबाव बनाने के कारण अपना घर छोड़ने वाली 14 वर्षीय एक किशोरी पालघर के वसई इलाके में रहने वाले एक ऑटोरिक्शा चालक की मदद से दोबारा अपने परिवार से मिल पाई

माता-पिता द्वारा पढ़ाई को लेकर दबाव बनाने के कारण अपना घर छोड़ने वाली 14 वर्षीय एक किशोरी पालघर के वसई इलाके में रहने वाले एक ऑटोरिक्शा चालक की मदद से दोबारा अपने परिवार से मिल पाई है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी है। मिली जानकारी के मुताबिक

शनिवार सुबह ऑटो रिक्शा चालक राजू करवड़े (35) यहां वसई स्टेशन के बाहर यात्रियों का इंतजार कर रहा था, तभी एक लड़की उसके पास पहुंची और पूछा कि क्या उसे इलाके में रहने के लिए कमरा मिल सकता है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि संदेह होने पर चालक ने किशोरी का पहचान पत्र देखा और उसके बारे में पूछताछ की।

किशोरी ने बताया कि वह नयी दिल्ली की रहने वाली है और यहां अकेली आई है। ऑटोरिक्शा चालक ने तत्काल यातायात पुलिस को इसकी सूचना दी और फिर लड़की को मानिकपुर पुलिस थाने ले गया।

किशोरी ने पुलिस को बताया कि वह नयी दिल्ली के पुष्प विहार की रहने वाली है और शुक्रवार को घर से भाग गई थी, क्योंकि उसकी मां उस पर पढ़ाई पर ध्यान देने का दबाव बना रही थी।पालघर पुलिस ने दिल्ली के साकेत थाने से संपर्क किया, जहां लड़की के माता-पिता ने पहले ही मामला दर्ज कराया था।

इसके बाद लड़की के माता-पिता वसई पहुंचे, जहां शनिवार देर शाम वे अपनी बेटी से मिले और ऑटो चालक और पुलिस अधिकारियों का आभार जताया। वहीं ऑटो रिक्शा चालक की सतर्कता और समझदारी के लिए उसकी प्रशंशा हो रही इस सरहानीय कार्य के लिए उसे सम्मानित किया गया।

Recent Posts

Related Articles

वसई-विरार अवैध शराब छापेमारी
क्राइमताजा खबरेंमुख्य समाचारवसई-विरार - Vasai-Virar News

वसई-विरार पुलिस ने अवैध हथकढ़ शराब के दो कारखाने पकड़े, ₹30.7 लाख जब्त

वसई-विरार पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में अवैध हथकढ़ शराब के कारखाने...

Share to...