ठाणे

Thane : आनंद दिघे के आदर्शों पर जनता की सेवा करेंगे-सीएम शिंदे

मुंबई ।सर्वधर्म समभाव की भावना को ध्यान में रखते हुए समाज के हर जरूरतमंद व्यक्ति को न्याय दिलाना, यही धर्मवीर स्व.आनंद दिघे साहब की कार्य पद्धति थी, हम भी उनका अनुसरण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज यहां ठाणे (Thane) में कहा कि वह दिघे साहब द्वारा दी गई परंपरा के अनुसार लोगों की भलाई के लिए प्रयास करते रहेंगे।

वह फिल्म धर्मवीर-2 के लॉन्च के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में ठाणे शहर (Thane) में  बोल रहे थे. इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री दादाजी भुसे, विधायक प्रताप सरनाईक, पूर्व विधायक रवींद्र फाटक, निर्माता मंगेश देसाई, निर्देशक प्रवीण तारडे, मुख्य अभिनेता प्रसाद ओक, 24 के ज़ी मंगेश कुलकर्णी, धर्मवीर-2 की प्रोडक्शन टीम और कलाकार मौजूद थे।

इस अवसर पर आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, धर्मवीर के पहले पार्ट को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. धर्मवीर स्व.आनंद दिघे ने समाज के सभी वर्गों का कल्याण किया, वे सभी के लिए जिए, उन्होंने गरीबों के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया।

उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार उनकी संस्कृति और शिक्षाओं पर काम कर रही है। पिछले वर्ष सरकार द्वारा लिये गये निर्णय जनोन्मुखी हैं। गढ़चिरौली जैसे नक्सल प्रभावित जिलों में अत्याधुनिक कौशल विकास केंद्र शुरू किए गए हैं और इससे कई जरूरतमंद लोगों को काम मिलेगा। हम समृद्धि हाईवे को दुर्घटना मुक्त बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री शिंदे ने धर्मवीर आनंद दिघे की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उसके बाद उनके द्वारा मुहूर्त पूजा का समापन किया गया। इस इवेंट के मौके पर प्रोड्यूसर मंगेश देसाई, डायरेक्टर प्रवीण तारडे ने फिल्म का बैकग्राउंड बताया।

बिजली के खंभे से करंट लगने से युवक की मौत

 

Show More

Related Articles

Back to top button