मुंबईठाणेमहाराष्ट्र
Thane Fire : ठाणे में आग, 2 लोगों की मौत और 3 लोग घायल
ठाणे के घोड़बंदर रोड पर मढवी इमारत में लगी आग,आग इमारत के पहले मंजिले पर लगी थी।
इस आग की घटना में 2 लोगो की मौत हो गई और 3 लोग घायल हुए,घायलों को नजदीक हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट किया गया।
ठाणे महानगर पालिका से मिली जानकारी के मुताबिक इमारत के पहले मंजिले पर आग लगी थी,और आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोग अंदर फस गए,जैसे तैसे लोगो ने 3 लोगो को बाहर निकाला,लेकिन दो लोग इस आग की चपेट में आने से दो लोगो की मौत हो गई।
2 लोगों की मौत,मरने वाले लोगो का नाम
1) अभिमन्यू मढवी (उम्र 60साल)
2) रमाबाई मढवी (उम्र 55 साल)
3 घायलों का नाम
1) प्रणाली मढवी (उम्र 30 साल)
2) कविश मढवी (उम्र 13 साल)
3) कुमार पलाश मढवी(उम्र 12 साल)