उत्तर प्रदेश

गोरखनाथ मंदिर और सीएम योगी को बम से उड़ाने की मिली थी धमकी!!!

Uttar Pradesh : चार अप्रैल की रात लेडी डॉन नामक एक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में मेरठ और लखनऊ के विधानसभा में भी बम धमाके की धमकी दी गई थी। इसके बाद पुलिस अफसरों ने एहतियातन गोरखनाथ मंदिर में चेकिंग कराई थी। 

गोरखनाथ । इसी साल फरवरी महीने के पहले हफ्ते में गोरखनाथ मंदिर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। चार अप्रैल की रात लेडी डॉन नामक एक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में मेरठ और लखनऊ के विधानसभा में भी बम धमाके की धमकी दी गई थी। इसके बाद पुलिस अफसरों ने एहतियातन गोरखनाथ मंदिर में चेकिंग कराई थी। 

रविवार की देर शाम गोरखनाथ मंदिर के मुख्य गेट पर सुरक्षा में तैनात पीएसी के दो जवानों पर धारदार हथियार लेकर एक सिरफिरे ने हमला कर दिया। स्‍थानीय पुलिस के साथ एटीएस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा को लेकर और ज्यादा सतर्कता बरतने का दावा किया था। धमकी देने वाले के खिलाफ पुलिस ने केस भी दर्ज किया था।

तलाश में एक टीम भी गई थी पर वह पकड़ा नहीं गया और मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। गत चार अप्रैल की रात एक के बाद एक कर तीन ट्वीट किए गए। लेडी डॉन नामक एक ट्विटर हैंडल से किए गए पहले ट्वीट में लिखा था कि यूपी विधानसभा लखनऊ, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर बम लगा दिया गया है। यह भी लिखा गया कि योगी आदित्यानाथ की भी हत्या हो जाएगी।

यह भी पढ़ें : ब्रिटेन में सामने आया सबसे तेज संक्रमण फैलाने वाला कोरोना का नया एक्सई वेरियेंट

एक घंटे बाद भीम सेना की अध्यक्ष सीमा सिंह योगी आदित्यनाथ को मानव बम बनकर मारेंगी। राशिद ने बम लगा दिया है। इसके बाद ही पुलिस हरकत में आ गई। तभी फिर ट्वीट किया गया कि गोरखनाथ मठ में आठ जगह सुलेमान भाई ने बम लगा दिया है, योगी आदित्यनाथ के चीथड़े उड़ जाएंगे। मेरठ में दस जगह बम ब्लास्ट की बात लिखी गई।

जब ये ट्वीट आ रहे थे तब सीएम योगी गोरखपुर में ही थे लिहाजा यहां की सुरक्षा और ज्यादा बढ़ा दी गई थी। अफसरों ने गोरखनाथ मंदिर के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली थी। केस दर्ज होने के बाद टीम आरोपी की तलाश में गुरुग्राम तक गई थी। धमकी देने वाला पकड़ा नहीं जा सका।

 

Show More

Related Articles

Back to top button