Palghar : गांजा तस्करी के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार
वसई तालुका के अलग – अलग पुलिस स्टेशन क्षेत्र से 3 गांजा तस्कर गिरफ्तार किए गए है। तीनो आरोपियों के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है
मुंबई। वसई तालुका के अलग – अलग पुलिस स्टेशन क्षेत्र से 3 गांजा तस्कर गिरफ्तार किए गए है। तीनो आरोपियों के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है जिसकी तहकीकात पुलिस कर रही है। पुलिस ने यह जानकारी सोमवार को दी है।
पुलिस ने बताया कि अचोले पुलिस ने दो आरोपियों को गांजा तस्करी में गिरफ्तार किया है। आरोपी राज रवि घरत (19) के पास से 280 ग्राम वजन गांजा,जिसकी कीमत 1,8 00 रुपये आकी गयी है। दूसरा आरोपी अजित अधिर शरकर (67) के पास से 335 ग्राम गांजा (कीमत – 6450 रुपये ) जब्त किया है।
दोनो आरोपियों को अंबाबाड़ी व अग्रवाल नालासोपारा पूर्व क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। वही तुलिंज पुलिस ने ओमनगर इलाके से शीतल हेमंत वैद्यय (35) को 276 ग्राम वजन गाँजा (कीमत -5,000 रुपये ) के साथ गिरफ्तार किया है। तीनो ममाले की जांच पुलिस कर रही है।
यह भी पढ़ें : गृहमंत्री ने दिया छात्र प्रदर्शन की जांच का आदेश