Home ताजा खबरें तिलक नगर की SRA पुनर्विकास योजना में ₹80 करोड़ का घोटाला, आशापुरा ग्रुप के निदेशकों पर FIR
ताजा खबरेंमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

तिलक नगर की SRA पुनर्विकास योजना में ₹80 करोड़ का घोटाला, आशापुरा ग्रुप के निदेशकों पर FIR

पंचशील नगर पुनर्विकास घोटाले में आशापुरा ग्रुप पर FIR
पंचशील नगर पुनर्विकास घोटाले में आशापुरा ग्रुप पर FIR

तिलक नगर स्थित पंचशील नगर झोपड़पट्टी पुनर्विकास योजना में ₹80 करोड़ के घोटाले का खुलासा हुआ है। आर्थिक अपराध शाखा ने आशापुरा ग्रुप के निदेशकों पर एफआईआर दर्ज की है।

मुंबई,3 अगस्त: मुंबई के तिलक नगर स्थित पंचशील नगर झोपड़पट्टी पुनर्विकास योजना (SRA) में लगभग ₹80 करोड़ का बड़ा आर्थिक घोटाला सामने आया है। आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की यूनिट 14 ने इस मामले में आशापुरा ग्रुप के कई निदेशकों और साझेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

🚨 कौन हैं आरोपी?

एफआईआर में जिन लोगों के नाम दर्ज हैं, उनमें शामिल हैं:

  • चेतन भंसाली

  • प्रवीण चमाड़िया

  • माया हिकमत उद्दन

  • मीना भंसाली

  • धनजी पटेल

  • लक्ष्मीबेन पटेल

  • बेचर पटेल

इन पर आरोप है कि पुनर्विकास के लिए आवंटित फंड को धोखाधड़ी और निजी हित के लिए उपयोग में लाया गया। जांच की निगरानी PI योगेश भद्रे कर रहे हैं।

Maharashtra Politics: जितेंद्र आव्हाड का सनातन धर्म पर विवादित बयान, कहा- “विकृत विचारधारा, भारत को किया बर्बाद”

📌 शिकायतकर्ता कौन हैं?

यह मामला चैतन्य जतिन मेहता की शिकायत पर दर्ज हुआ, जो एक 31 वर्षीय रियल एस्टेट कारोबारी हैं और अरिहंत रिएल्टर्स के साझेदार हैं। उनके माता-पिता जतिन और पल्लवी मेहता भी इस व्यवसाय से जुड़े हैं।

उन्होंने बताया कि 24 अगस्त 2008 को पंचशील नगर (सीटीएस नं. 1831/29 पर स्थित) की झोपड़पट्टियों के पुनर्विकास के लिए प्रोजेक्ट शुरू किया गया था। लेकिन आगे चलकर आशापुरा ग्रुप के साझेदारों ने फंड का दुरुपयोग किया।

🧾 घोटाले की प्रकृति:

  • फंड का गबन

  • अनियमित बैंक ट्रांसफर

  • झूठे कागज़ात और ट्रांजैक्शन

  • झोपड़ीधारकों को अधिकार न देना

✅ आगे क्या?

EOW की ओर से विस्तृत वित्तीय जांच की जा रही है और कुछ संपत्तियों की फॉरेंसिक ऑडिट भी करवाई जा सकती है। यह मामला मुंबई के झुग्गी पुनर्विकास नीति पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।

Maharashtra Politics: राज ठाकरे के बयान के बाद मनसे कार्यकर्ताओं ने पनवेल के डांस बार में की तोड़फोड़

Related Articles

कौशल विभाग में स्वदेशी कंपनियों की नियुक्ति
ताजा खबरेंदेशमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

कौशल विभाग में अब केवल स्वदेशी कंपनियों को मिलेगा अनुसंधान और परामर्श का अवसर

कौशल विभाग ने स्वदेशी कंसल्टेंसी कंपनियों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया।...

Share to...