कोंकण जाने वाले गणेशभक्तों को टोल माफी (Toll Free) की सुविधा
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गणेशोत्सव के लिए कोंकण जानेवाले गणेश भक्तों के लिए रोड टैक्स (टोल) माफ (Toll Free) करने का निर्णय लिया है।
इस पर शनिवार 27 अगस्त से अमल किया जाएगा। मुंबई-बैंगलोर राष्ट्रीय महामार्ग, मुंबई-गोवा राष्ट्रीय महामार्ग और लोकनिर्माण विभाग की सड़कों के टोल नाकों पर यह सुविधा 11 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी।
पिछले महीने में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई बैठक में गणेशोत्सव के लिए कोंकण जाने वाले गणेश भक्तों को टोल में छूट और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए थे। इसके तहत आज लोक निर्माण विभाग ने टोल टैक्स की रियायत संबंधी शासनादेश जारी किया है।
शासनादेश में कहा गया है कि दिनांक 27 अगस्त से 11 सितंबर की अवधि के दौरान गणेशोत्सव के लिए कोंकण जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को मुंबई-बेंगलुरु राष्ट्रीय महामार्ग (आर.एम. नंबर 48), मुंबई गोवा राष्ट्रीय महामार्ग (आर.एम. नंबर 66) पर और लोक निर्माण विभाग की सड़कों के टोल नाकों पर रोड टैक्स में रियायत दी जाएगी।
टोल माफी (Toll Free) की सुविधा के लिए गणेशोत्सव 2022, कोंकण दर्शन इस आशय के स्टिकर्स के रूप में टोल टैक्स माफी पास, उस पर वाहन क्रमांक, चालक का नाम लिखकर वह स्टिकर्स को आवश्यक संख्या के अनुसार परिवहन विभाग, यातायात पुलिस / पुलिस संबंधित प्रादेशिक परिवहन विभाग (R.T.O.) समन्वय स्थापित कर पुलिस थानों, यातायात पुलिस चौकियों और R.T.O.कार्यालयों में उपलब्ध कराया जाना चाहिए। यही पास वापसी यात्रा के लिए भी मान्य होगा। पुलिस और परिवहन विभाग को गणेशोत्सव के दौरान नागरिकों को पास की सुविधा और उनकी उपलब्धता की जानकारी देने के भी निर्देश दिए गए हैं।