महाराष्ट्रमुंबई
Jumbo Block : पश्चिम रेलवे पर कल 5 घंटे का jumbo block
मुंबई, रेल पथ, सिगनलिंग प्रणाली तथा ऊपरी उपस्करों के रख-रखाव के लिए बोरीवली एवं गोरेगांव स्टेशनों के बीच डाउन फास्ट लाइन पर तथा बोरीवली एवं कांदिवली स्टेशनों के बीच अप धीमी लाइन पर रविवार, 21 अगस्त 2022 को 10.00 बजे से 15.00 बजे तक पांच घंटे का jumbo block लिया जाएगा
यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री Balasaheb Thorat के भाई पर धमकी देने का मामला दर्ज
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार jumbo block अवधि के दौरान डाउन फास्ट लाइन की सभी उपनगरीय ट्रेनों का परिचालन अंधेरी एवं बोरीवली स्टेशनों के बीच डाउन धीमी लाइन पर किया जायेगा।
सभी डाउन मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें अंधेरी एवं बोरीवली स्टेशनों के बीच 5वीं लाइन पर चलेंगी। jumbo block के कारण कुछ उपनगरीय ट्रेनें रद्द रहेंगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी स्टेशन मास्टरों के पास उपलब्ध है।