Home महाराष्ट्र इंटरलॉकिंग कार्य के कारण Ahmedabad से चलने वाली कुछ ट्रेनें निरस्त
महाराष्ट्रराज्य

इंटरलॉकिंग कार्य के कारण Ahmedabad से चलने वाली कुछ ट्रेनें निरस्त

Ahmedabad  मंडल से चलने और गुजरने वाली कुछ ट्रेनें निरस्त रहेगी

मुंबई, उत्तर पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन के हेमागिरी स्टेशन पर चौथी लाइन को कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते Ahmedabad  मंडल से चलने और गुजरने वाली कुछ ट्रेनें निरस्त रहेगी।

यह भी पढ़ें- दिल्ली आबकारी नीति मामला : सिसोदिया के घर सहित कई राज्यों में 31 स्थानों पर CBI का छापा, कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड बरामद

पश्चिम रेलवे के Ahmedabad मंडल से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेन संख्या 12833 Ahmedabad-हावड़ा एक्सप्रेस 21 से 28 अगस्त 2022 तक, ट्रेन संख्या 12834 हावड़ा-Ahmedabad एक्सप्रेस 21 से 28 अगस्त 2022 तक, ट्रेन संख्या 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस 24 और 25 अगस्त 2022 को, ट्रेन संख्या 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस 26 और 27 अगस्त 2022 को निरस्त रहेगी।

यह भी पढ़ें- मुंबई: दही हांडी फोड़ते समय विभिन्न इलाकों में 12 Govinda घायल, इलाज जारी

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस 21 और 28 अगस्त 2022 को, ट्रेन संख्या 22906 शालीमार-ओखा एक्सप्रेस 23 और 30 अगस्त 2022 को, ट्रेन संख्या 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस 26 अगस्त 2022 को एवं ट्रेन संख्या 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस 28 अगस्त 2022 को निरस्त रहेगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त किया जा सकता है।

-Youtube/MetroCitySamachar

Recent Posts

Related Articles

Share to...