Uddhav Thackeray News: सामना को दिए गए इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे ने ठाकरे ब्रांड को मराठी अस्मिता का प्रतीक बताया और भाजपा व सत्ता में बैठे नेताओं पर तीखा हमला करते हुए जनता को असली ताकत बताया।
मुंबई,19 जुलाई: शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सामना को दिए एक विशेष इंटरव्यू में कहा कि “ठाकरे ब्रांड” सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि मराठी अस्मिता, हिंदुत्व और सामाजिक न्याय का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह ब्रांड पिछले 50 सालों से लोगों के दिलों में ज़िंदा है और सत्ता या राजनीतिक चालों से कभी कमजोर नहीं पड़ा। उन्होंने साफ किया कि यह ब्रांड संघर्ष से बना है, समझौते से नहीं।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनका और जनता का रिश्ता सिर्फ वोट तक सीमित नहीं है। लोग अपने दुःख-दर्द लेकर ठाकरे परिवार से मिलने आते हैं, और यह आत्मीयता ही “ठाकरे ब्रांड” की असली ताकत है। उन्होंने कहा कि राजनीति उनके लिए समाज सेवा का माध्यम है, न कि सिर्फ सत्ता पाने का ज़रिया।
इंटरव्यू में ठाकरे ने भाजपा और मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज कुछ नेता खुद को भगवान समझने लगे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि जनता सब देख रही है कौन अपने सिद्धांतों पर टिके हैं और कौन सिर्फ सत्ता के लिए समझौते कर रहा है। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले वक्त में जनता घमंडी नेताओं को ज़रूर सबक सिखाएगी।
https://metrocitysamachar.com/vasai-virar-gas-cylinder-black-marketing-raid-2025/