Mumbai BJP Celebrate UNESCO Honour: UNESCO द्वारा शिवाजी महाराज के 12 किलों को विश्व धरोहर घोषित किए जाने पर मुंबई बीजेपी ने 106 स्थानों पर शिव आरती व शिव जल्लोष आयोजित कर ऐतिहासिक पल का जश्न मनाया, हर किले के लिए समिति बनेगी।
मुंबई, 13 जुलाई: छत्रपती शिवाजी महाराज के 12 किलों की विश्व धरोहर सूची UNESCO में शामिल किए जाने पर मुंबई बीजेपी ने 106 स्थानों पर शिव आरती और शिव जल्लोष का आयोजन किया। उत्सव की शुरुआत शनिवार को दादर स्थित शिवाजी पार्क में हुई, जहां बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की और ढोल-ताशों के साथ ‘जय शिवराय’ के नारों से वातावरण गूंज उठा।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इसे महाराष्ट्र के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक धरोहर अब वैश्विक स्तर पर पहचानी जाएगी। इन किलों में छत्रपती शिवाजी महाराज और मराठा योद्धाओं के शौर्य और बलिदान की गाथा समाई है।
सांस्कृतिक मामलों के मंत्री आशीष शेलार ने घोषणा की कि अब इन 12 किलों की बेहतर देखभाल के लिए प्रत्येक किले के लिए अलग समिति बनाई जाएगी। इसके अलावा, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय और जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समितियां पहले से कार्यरत हैं।
इस भव्य आयोजन में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, मंत्री मंगल प्रभात लोढा, विधायक और बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए। यह उत्सव महाराष्ट्र की सांस्कृतिक पहचान और गौरव को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रतीक बन गया।