उत्तन क्षेत्र में अवैध रूप से बन रहे 14 बंगलों को एमबीएमसी ने सोमवार को ध्वस्त कर दिया। ये बंगले सरकारी जमीन पर बनाए जा रहे थे। भू-माफियाओं के खिलाफ एमआरटीपी कानून के तहत कार्रवाई की तैयारी।
भायंदर, 1 जुलाई 2025: भायंदर पश्चिम के लोकप्रिय पर्यटन स्थल उत्तन में मीरा-भायंदर नगर निगम (MBMC) ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाए जा रहे 14 बंगलों को ध्वस्त कर दिया। इन बंगलों में से 3 पूरी तरह से तैयार थे, जबकि 11 निर्माणाधीन अवस्था में थे।
उत्तन का प्राकृतिक सौंदर्य, समुद्र तट और हरियाली इसे हमेशा से ही लोगों के आकर्षण का केंद्र बनाते हैं। लेकिन इसी खूबसूरती का फायदा उठाकर कुछ भू-माफियाओं ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर बंगलों का निर्माण शुरू कर दिया था।
सूत्रों के अनुसार, मीरा-भायंदर नगर आयुक्त राधा बिनोद शर्मा को हाल ही में येदु कंपाउंड क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण की शिकायत मिली थी। शिकायत मिलते ही वार्ड क्रमांक 1 के अतिक्रमण विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर जेसीबी मंगाकर सभी निर्माण तोड़ दिए।
MBMC के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन अवैध निर्माणों के पीछे जिम्मेदार लोगों के खिलाफ MRTP Act (महाराष्ट्र प्रादेशिक योजना और नगर रचना अधिनियम) के तहत कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि “सरकारी जमीन और पर्यावरणीय क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अनधिकृत निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
• पर्यटक स्थल बना अतिक्रमण का केंद्र
उत्तन का प्राकृतिक वातावरण, समुद्र तट और हरियाली इसे रहने और पर्यटन के लिए आकर्षक बनाता है। इसी का फायदा उठाकर कुछ भू-माफियाओं ने सरकारी जमीन पर गैरकानूनी कब्जा कर लिया था और उस पर बंगलों का निर्माण शुरू कर दिया था।
• शिकायत के बाद त्वरित कार्रवाई
हाल ही में बीएमसी कमिश्नर राधा बिनोद शर्मा को येदु कंपाउंड क्षेत्र में हो रहे इन निर्माणों की शिकायत मिली थी। शिकायत मिलते ही वार्ड नंबर 1 के अतिक्रमण विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर सभी निर्माण ध्वस्त कर दिए।
• कानूनी कार्रवाई होगी
बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन निर्माणों के पीछे जिन लोगों का हाथ है, उनके खिलाफ महाराष्ट्र प्रादेशिक योजना और नगर रचना अधिनियम (MRTP Act) के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उत्तन जैसे प्राकृतिक इलाकों में अवैध निर्माण न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि शहरी योजना के नियमों का भी उल्लंघन करते हैं। बीएमसी की यह कार्रवाई भू-माफियाओं के लिए कड़ा संदेश है।