उत्तर प्रदेश

Uttar Pradesh : PWD की जगह ग्रामीण विकास का जिम्मा, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद बोले-मेरे मन में बहुत कुछ है

Uttar Pradesh : योगी के मंत्रियों को सोमवार की शाम विभागों को बंटवारा कर दिया गया, दोबारा डिप्टी सीएम बनने वाले केशव प्रसाद मौर्य को लोक निर्माण विभाग (PWD) की जगह ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी इस बार मिली है।

उत्तर प्रदेश | योगी के मंत्रियों को सोमवार की शाम विभागों को बंटवारा कर दिया गया। सीएम योगी ने अपने पास गृह, सूचना और राजस्व समेत 34 विभागों को रखा है। दोबारा डिप्टी सीएम बनने वाले केशव प्रसाद मौर्य को लोक निर्माण विभाग (PWD) की जगह ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी इस बार मिली है।

मंगलवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद केशव प्रसाद मौर्य की पहली प्रतिक्रिया आई। केशव ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे ग्रामीण क्षेत्र के उत्थान का अवसर मिला है। मेरे मन में बहुत कुछ है, विभाग में लोगों के साथ चर्चा करूंगा और हमारी योजनाओं को समय पर जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।

गृह के बाद PWD को सबसे महत्वपूर्ण विभाग माना जाता है। केशव से यह विभाग लेकर कांग्रेस से भाजपा में आए जितिन प्रसाद को दिया गया है। जितिन प्रसाद को पिछली बार प्रौद्योगिकी विभाग दिया गया था। किसी भी सरकार में PWD सबसे कद्दावर नेताओं के पास ही रहता है।

अखिलेश सरकार में यह विभाग शिवपाल यादव के पास था। केशव प्रसाद से हालांकि पीडब्ल्यूडी लेने के बाद ग्रामीण विकास समेत छह विभाग सौंपे गए हैं। इनमें ग्रामीण विकास, ग्रामीण इंजीनियरिंग, फूड प्रोसेसिंग, मनोरंजन कर, पब्लिक एंटरप्राइजेज और नेशनल इंटीग्रेशन शामिल हैं।

केशव प्रसाद ने कहा कि जो भी विभाग की योजनाएं हैं उन्हें लोगों तक सुविधाजनक तरीके से पहुंचाई जाएंगी। सौ दिन के रिपोर्ट कार्ड के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी। केशव ने कहा कि पिछली सरकार में रहने का अनुभव मिला है, उसका फायदा भी मिलेगा। केशव ने कहा कि सबसे ज्यादा आबादी गांवों में रहती है। गांव की आबादी के विकास की कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

यह भी पढ़ें  : दोनों तरफ से दागी जा रही थीं मिसाइलें, यूपी चुनाव की कड़वाहट पर बोले योगी

Show More

Related Articles

Back to top button