वसई-विरारमुंबई

Vasai Fire : वसई पूर्व की 16 मंजिला इमारत में भीषण आग, कई लोगों को सुरक्षित निकाला गया

काम आई महानगरपालिका की 'टर्न टेबल लैडर'

वसई, २३ अक्टूबर: वसई पूर्व के मधुबन इलाके में स्थित कर्मा हाईट्स के सामने स्थित एक 16 मंजिला इमारत में आज आग लग (Vasai Fire) गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर तेजी से राहत कार्य शुरू किया। टर्न टेबल लैडर की सहायता से 20 से 25 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। अग्निशमन कर्मियों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया और अब स्थिति नियंत्रण में है।

आग लगने के कारणों की जांच जारी है और प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है।

Nalasopara Fire : नालासोपारा के साड़ी कंपाउंड में भीषण आग, कई घर प्रभावित

Show More

Related Articles

Back to top button