सांसद डॉ. हेमंत सवरा ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत से वसई किले के संरक्षण और ASI के दीर्घकालीन कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग की। सांस्कृतिक धरोहर और कर्मचारी हक़ों पर जोर।
पालघर,12अगस्त: पालघर लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. हेमंत सवरा ने केंद्रीय पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत से वसई किले और उसकी पुर्तगालीकालीन धरोहर के समुचित संरक्षण की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण वसई किला वर्षों से उपेक्षा और क्षरण का शिकार है।
डॉ. सवरा ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) को निर्देश देने, विस्तृत संरक्षण योजना तैयार करने, आवश्यक बजट मंजूर करने और वसई किले को राष्ट्रीय धरोहर पर्यटन परिपथ में शामिल करने की सिफारिश की।
-
ASI कर्मचारियों के नियमितीकरण पर जोर
सांसद ने बताया कि मुंबई ASI मंडल में 15–20 वर्षों से कार्यरत कई कर्मचारी आज भी स्थायी नियुक्ति और ₹2800 ग्रेड पे से वंचित हैं, जबकि औरंगाबाद और नागपुर मंडलों में यह सुविधा दी जा चुकी है। उन्होंने इस असमानता को खत्म करने की मांग की।
-
केंद्र से सकारात्मक हस्तक्षेप की उम्मीद
डॉ. सवरा ने कहा कि पालघर जिला सांस्कृतिक रूप से समृद्ध है और यहां कार्यरत कर्मचारियों के अधिकार भी महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने केंद्र से तुरंत हस्तक्षेप कर दोनों मुद्दों पर सकारात्मक निर्णय लेने की अपील की। सांसद कार्यालय, पालघर की ओर से इस संदर्भ में ज्ञापन केंद्रीय मंत्री को सौंपा गया है।
बेस्ट इलेक्ट्रिक बस ने मॉर्निंग वॉक कर रही महिला को कुचला, दर्दनाक मौत