वसई (पूर्व), 20 जून: वसई विधानसभा क्षेत्र में नागरिकों की समस्याओं के समाधान हेतु विधायक स्नेहा दुबे पंडित के नेतृत्व में वसई-विरार महानगरपालिका की प्रभाग समिति (डी) अंतर्गत “जनसंवाद बैठक” का आयोजन वसई पूर्व के एव्हरशाइन सिटी स्थित ज्येष्ठ नागरिक विरंगुळा केंद्र में भव्य रूप से संपन्न हुआ।
इस जनसंवाद बैठक में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने हिस्सा लिया और स्वच्छता, पानी की कमी, जर्जर सड़कें, अतिक्रमण, स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें, कर प्रणाली सहित अन्य नागरी सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं विधायक महोदया के समक्ष रखीं।
विधायक स्नेहा ताई दुबे पंडित ने अत्यंत संवेदनशील और जिम्मेदारीपूर्ण रवैया अपनाते हुए सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और तुरंत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित नागरिकों को आश्वासन दिया कि प्रशासन के माध्यम से सभी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में वसई-विरार महानगरपालिका परिमंडळ-३ के उपायुक्त सुभाष जाधव, प्रभाग समिति (डी) की सहायक आयुक्त सौंदर्या संखे, कर अधीक्षक हरेश्र्वर तुंबडा व सुरेश भोईर, वरिष्ठ आरोग्य निरीक्षक जितेंद्र नाईक, शाखा अभियंता ऋषिकेश मुळीक, पाणीपुरवठा अभियंता केतन पाटील, विद्युत अभियंता समर सावंत, वरिष्ठ लिपिक मिलिंद इंगळे, अतिक्रमण प्रमुख संजय पाटील समेत कई अन्य अधिकारी, पूर्व नगरसेवक, भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा नागरिक उपस्थित रहे।
इस संवाद बैठक के माध्यम से विधायक स्नेहा ताई दुबे पंडित ने यह संदेश स्पष्ट किया कि — “विकास सिर्फ नारा नहीं, बल्कि संवाद के माध्यम से ही संभव है।” उन्होंने दोहराया कि “हर समस्या का समाधान और हर नागरिक को साथ“— यही भाजपा की प्रतिबद्धता है, और वसई के सर्वांगीण विकास के लिए वे सदैव तत्पर हैं।
Metro City Samachar के साथ बातचीत में उन्होंने कहा—”हमारा उद्देश्य है कि वसई का हर नागरिक सुगमता से जी सके और कोई भी समस्या अनसुनी न रह जाए।”
Sandhya Pathak case: लेखिका बनने का सपना, अचानक मौत: संध्या पाठक की कहानी पर सस्पेंस बरकरार