Home ताजा खबरें विधायक स्नेहा दुबे-पंडित ने वसई के तीन अहम मुद्दों पर की मुख्यमंत्री से मुलाकात, मिली त्वरित कार्यवाही की मंजूरी
ताजा खबरेंमहाराष्ट्रमुख्य समाचारराजनीतिराज्यवसई-विरार - Vasai-Virar News

विधायक स्नेहा दुबे-पंडित ने वसई के तीन अहम मुद्दों पर की मुख्यमंत्री से मुलाकात, मिली त्वरित कार्यवाही की मंजूरी

स्नेहा दुबे और फडणवीस की बैठक, वसई विकास चर्चा

वसई, 3 जुलाई 2025: वसई की जनता को जल्द ही राहत मिल सकती है। आज मुंबई में वसई की विधायक स्नेहा दुबे-पंडित ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर क्षेत्र की तीन बड़ी समस्याओं को उनके सामने रखा।

बैठक में सबसे पहला मुद्दा वसई क्षेत्र में बार-बार हो रही बिजली कटौती का था, जिससे स्थानीय उद्योगों, दुकानदारों और आम नागरिकों को भारी नुकसान और असुविधा हो रही है। विधायक ने यह भी बताया कि यह समस्या अर्थव्यवस्था और विद्यार्थियों को प्रभावित कर रही है।

दूसरा मुद्दा था अर्नाळा से अर्नाळा किले तक एक स्थायी पुल (ब्रिज) के निर्माण की मांग, जिससे स्थानीय निवासी और पर्यटक आसानी से जलमार्ग से आवाजाही कर सकें। यह पुल न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय रोजगार के अवसर भी बढ़ाएगा।

तीसरा और अहम मुद्दा था वसई-विरार महानगरपालिका क्षेत्र में वर्षों से लंबित बुनियादी ढांचे के प्रोजेक्ट्स को MMRDA से त्वरित मंजूरी दिलाने का।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इन तीनों मुद्दों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और संबंधित विभागों को तत्काल कार्यवाही करने का आदेश दिया है।

विधायक स्नेहा दुबे-पंडित ने मीडिया से बातचीत में कहा,

“वसई की जनता की समस्याएं मेरी अपनी समस्याएं हैं। मैं जब तक हूं, वसई के विकास के लिए निरंतर संघर्ष करती रहूंगी।”

नितेश राणे का विवादित बयान: “अगर हिम्मत है तो मुस्लिम इलाकों में जाकर मराठी बोलने को कहें”

Recent Posts

Related Articles

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला: जिलाधिकारी डॉ. इंदुराणी जाखड़ का आह्वान

पालघर में कोकण विभागस्तरीय आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी डॉ....

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन, डिजिटल मीडिया और एआई पर फोकस

पालघर में कोंकण संभाग स्तरीय पत्रकारिता कार्यशाला आयोजित की गई। जिला कलेक्टर...

Share to...