Home ताजा खबरें Vasai-Virar News: वसई में 14 सड़क विकास कार्यों की शुरुआत, MLA स्नेहा दुबे पंडित ने किया शुभारंभ
ताजा खबरेंमहाराष्ट्रमुख्य समाचारवसई-विरार - Vasai-Virar News

Vasai-Virar News: वसई में 14 सड़क विकास कार्यों की शुरुआत, MLA स्नेहा दुबे पंडित ने किया शुभारंभ

Vasai-Virar News: वसई विधानसभा क्षेत्र में सड़क विकास को नई गति मिली है। विधायक स्नेहा ताई दुबे पंडित के आग्रह पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वसई के कई जर्जर हो चुके मार्गों की मरम्मत व पुनर्निर्माण के निर्देश दिए थे। इसके बाद वसई-विरार महानगरपालिका ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 14 मुख्य रस्तों के खडीकरण और डांबरीकरण की प्रक्रिया शुरू की।

इनमें से तीन सड़क परियोजनाओं का शुभारंभ गुरुवार, 6 नवंबर 2025 को MLA स्नेहा दुबे पंडित के हाथों संपन्न हुआ। बाकी 11 कार्यों की शुरुआत आने वाले दिनों में की जाएगी।

शुरू किए गए तीन सड़क कार्य

  1. वालीव गांव से रेंज ऑफिस मार्ग – खडीकरण व डांबरीकरण

  2. सातिवली खिंड से रेंज ऑफिस मार्ग – खडीकरण व डांबरीकरण

  3. रेंज ऑफिस से गोखिवरे तलाव मार्ग – खडीकरण व डांबरीकरण

इसके साथ ही वसई विधानसभा क्षेत्र में गड्ढे भरने और सड़क मरम्मत अभियान की शुरुआत भी वसई पश्चिम के 100 फीट रोड से की गई।

अगले चरण में शुरू होने वाले 11 सड़क कार्य

नगरपालिका हद्द में प्रभाग समितियों D, G, H, I आदि क्षेत्रों में प्रमुख मार्गों को पुनर्निर्मित किया जाएगा। इनमें माणिकपुर नाका, दत्तानी मॉल, वसई गांव, यालीच गांव, देवतलाव, वेणापट्टी, पाचू बंदर, नवघर पूर्व स्मशानभूमि से वसई स्टेशन समेत कई मार्ग शामिल हैं।

कार्यक्रम में मौजूद रहे जनप्रतिनिधि और अधिकारी

शुभारंभ कार्यक्रम में MLA स्नेहा दुबे पंडित के साथ बोईसर के विधायक विलास तरे, VVMC के सहायक आयुक्त निलेश म्हात्रे, संगीता घाडीगावकर, भाजपा पदाधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

MLA स्नेहा दुबे पंडित का बयान

विधायक ने कहा,
“वसई विधानसभा के सर्वांगीण विकास के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं। नागरिकों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण सड़क सुविधा देना हमारी प्राथमिकता है। वसई का विकास केवल बुनियादी ढांचे का नहीं, बल्कि लोगों के जीवनमान को ऊंचा उठाने का भी संकल्प है।”

Recent Posts

Related Articles

Share to...