वसई में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित स्वदेशी जनजागृती प्रदर्शन में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने, विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में जनसहभागिता का आह्वान किया गया।
पालघर,7अगस्त: स्वदेशी जागरण मंच, कोकण प्रांत की वसई इकाई ने “स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान” के तहत नागरिकों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भागीदारी करने की अपील की है। यह अपील ऐसे समय में आई है जब वैश्विक स्तर पर मुद्राएं, भुगतान प्रणाली और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला हथियार बनती जा रही हैं।
स्थानीय उत्पादों को मिलेगा मंच
इस अभियान के अंतर्गत 9 अगस्त 2025 को नालासोपारा (पूर्व) के द कॅपिटल मॉल में शाम 5 से 7 बजे तक “स्वदेशी जनजागृति प्रदर्शन” का आयोजन किया जा रहा है।
इस प्रदर्शन में:
-
स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा
-
नागरिकों को स्थानीय उद्योगों, कारीगरों और दुकानदारों से जोड़ने का प्रयास होगा
-
विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार, ई-कॉमर्स कंपनियों के नियमन और स्थानीय व्यापार को संरक्षण देने की बात उठाई जाएगी
राष्ट्रनिर्माण में योगदान है स्वदेशी अपनाना
स्वदेशी जागरण मंच का मानना है कि “स्वदेशी कोई राष्ट्रद्रोही विचार नहीं, बल्कि राष्ट्रनिर्माण का दीर्घकालिक मार्ग है।” मंच ने कहा है कि “स्वदेशी का प्रत्येक विकल्प राष्ट्रहित का एक कदम है।” इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लोगों को जागरूक कर आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार करना है।
📞 अधिक जानकारी हेतु संपर्क: 9702837883
मुंबई में चिकनगुनिया के मामलों में 200% की बढ़ोतरी, WHO ने दक्षिण एशिया में प्रकोप पर जताई चिंता