Home ताजा खबरें वसई तुंगारेश्वर से लौटते वक्त नायगांव में तेज रफ्तार बाइक हादसा, एक युवक की मौत, दो घायल
ताजा खबरेंमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai Newsवसई-विरार - Vasai-Virar News

वसई तुंगारेश्वर से लौटते वक्त नायगांव में तेज रफ्तार बाइक हादसा, एक युवक की मौत, दो घायल

वसई तुंगारेश्वर वाटरफॉल से लौटते वक्त बाइक हादसे में युवक की मौत
नायगांव हाईवे बाइक हादसे में युवक की मौत और दो घायल

वसई के तुंगारेश्वर धबधबा से लौटते वक्त नायगांव सीमा में तेज रफ्तार बाइक हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

वसई , 24 जुलाई: वसई के तुंगारेश्वर धबधबा से लौटते समय गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार बाइक हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक हादसा नायगांव सीमा पर मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय महामार्ग पर हुआ।

हादसे में मृत युवक की पहचान राहुल गुप्ता (22) के रूप में हुई है, जो मुंबई के सांताक्रुज़ इलाके का निवासी था। राहुल अपने दोस्तों के साथ वसई घूमने गया था। वापसी में तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर तेज़ी से मुंबई की ओर जा रहे थे, तभी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

📍 हादसे के प्रमुख बिंदु:

  • बाइक पर 3 युवक सवार थे

  • तेज रफ्तार के कारण बाइक हाईवे डिवाइडर से टकराई

  • राहुल गुप्ता की मौके पर मौत

  • दो युवक गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

  • हाईवे पर घंटों तक ट्रैफिक जाम

  • मौके पर ट्रैफिक पुलिस नहीं थी मौजूद

स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि इतना व्यस्त राष्ट्रीय महामार्ग होते हुए भी पुलिस की अनुपस्थिति खतरनाक है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नालासोपारा में अवैध क्लिनिक पर छापा: यूनानी डॉक्टर गिरफ्तार, फर्जी मुहर और प्रतिबंधित दवाएं जब्त

Related Articles

Share to...